Kurukshetra: रंजिश के चलते पुजारी की हत्या करने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। पुलिस ने हत्या के दो आरोपी अमन उर्फ बुधवार निवासी सुनारियां कलां रोहतक व दीपक कुमार उर्फ छोटू निवासी गणेश कॉलोनी थानेसर कुरुक्षेत्र को काबू किया। पुलिस हत्या के मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।
दिगंबर जैन मंदिर धर्मशाला में दिया था वारदात को अंजाम
जानकारी अनुसार दान सिहं उर्फ दीनेश वासी सल्ली जिला चम्पावत उतराखण्ड ने बताया कि वह पिछले 4 सालों से दिगम्बर जैन मन्दिर धर्मशाला कुरुक्षेत्र में अपने परिवार सहित बतौर चौकीदार का काम करता है। इसी मन्दिर में पुजारी का काम पंडित हुकम चन्द जैन करता है जो इसी मन्दिर में बनी धर्मशाला में उसके साथ रहता था। 2 अप्रैल की रात्रि को वह अपने परिवार के साथ अलग कमरे में व पुजारी हुकम चन्द अपने अलग कमरे में सो गए थे। जब वह सुबह करीब 4 बजे उठा और पुजारी हुकम चन्द के कमरे में गया तो देखा कि हुकम चन्द मृत अवस्था में अपने तख्त पर पड़ा था। मामले की गहनता से जांच करते हुए पुलिस टीम ने पुजारी की हत्या करने के आरोप में अमन उर्फ बुधवार व दीपक कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया।&
आरोपी दीपक पुजारी से रखता था रंजिश
अपराध अन्वेषण शाखा-एक प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी दीपक पुजारी हुक्म चन्द से रंजिश रखता था। कुछ समय पहले तक आरोपी दीपक का परिवार दिगम्बर जैन मन्दिर परिसर में ही रहता था। पुजारी हुक्म चन्द के कहने पर संस्था ने आरोपी दीपक और उसके परिवार को मंदिर परिसर से बाहर निकाल दिया। आरोपी इसी बात से मंदिर के पुजारी से रंजिश रखता था। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने अमन वासी सुनारियां रोहतक के साथ मिलकर पुजारी की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी बरामद की।