Logo
Haryana Lok Sabha Election: हरियाणा में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए नहीं आ सकेंगी। इससे कांग्रेस प्रत्याशियों का निराश होना लाजमी है। जानिये इस नुकसान की भरपाई कैसे की जाएगी।

Haryana Lok Sabha Election: हरियाणा में जहां लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी सहित अमित शाह भी चुनावी रैली में शामिल होने वाले हैं। लेकिन कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी राज्य में चुनाव प्रचार के लिए नहीं आ सकेंगी। हरियाणा कांग्रेस के नेताओं को अभी उनका समय नहीं मिला है। हालांकि, राहुल गांधी का शेड्यूल पार्टी की ओर से जारी कर दिया गया है। राहुल गांधी राज्य में दो दिनों तक हेंगे।

राहुल गांधी यहां करेंगे प्रचार

चुनाव प्रचार के लिए 22 मई को राहुल गांधी चरखी दादरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में वह कांग्रेस उम्मीदवारो के लिए जनता से अपील करेंगे। इसके अलावा भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी राव दान सिंह के लिए भी चुनाव प्रचार करेंगे। इसके बाद वह 23 मई तक हरियाणा में रहेंगे और इस दिन पार्टी की ओर से उनकी कई जनसभाएं प्लान की गई हैं, लेकिन अभी तक उनकी कोई लोकेशन तय नहीं की गई है।

स्टार प्रचारकों के लिस्ट में शामिल हुआ ये नाम

वहीं, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अभी हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए बीरेंद्र सिंह को जगह दी गई है। साथ ही सिरसा से लोकसभा उम्मीदवार कुमारी सैलजा भी चुनावी रैलियों में शामिल होंगी। इसके साथ ही रोहतक के उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा भी चुनाव प्रचार में शामिल होंगे।

इन राज्यों के नेता आएंगे हरियाणा

इसके अलावा राज्य के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, हिमाचल के सीएम  सुखविंदर सिंह, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान से सचिन पायलट भी लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा में आएंगे।

Also Read: चुनाव के बीच बीजेपी का फैसला, हिम्मत सिंह को नियुक्त किया HSSC का चेयरमैन 

पीएम आएंगे हरियाणा 

वहीं अंबाला में लोकसभा चुनाव के रैली में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होने आएंगे। 18 मई को अंबाला में लोकसभा उम्मीदवार बंतो कटारिया और कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार नवीन जिंदल के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे। इसके बाद 23 मई को पीएम एक बार फिर से हरियाण का दौड़ा करेंगे। उस दिन महेंद्रगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

5379487