Logo
Bar Association Elections: हरियाणा में सोनीपत, पानीपत समेत अन्य जगहों पर जिला बार एसोसिएशन के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। जबकि रोहतक में वोटिंग शुरू होने से पहले ही चुनाव पर रोक लगा दी गई है।

Haryana Bar Association Elections: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए आज मतदान कराए जा रहे हैं। अध्यक्ष पद का चुनाव करने के लिए 5,030 वकील अपना वोट डालेंगे। बता दें कि बार के अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। जिनमें पूर्व अध्यक्ष विकास मलिक के अलावा सरतेज सिंह नरूला, रविंदर सिंह रंधावा, चौहान सतविंदर सिंह सिसोदिया, अनिल पाल सिंह शेरगिल, निर्भय गर्ग और कानू शर्मा शामिल हैं। वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए गुरमैल सिंह दुहान, मनमीत सिंह, निलेश भारद्वाज, अमन रानी शर्मा और गौरव गुरचरण सिंह राय के बीच चुनावी मुकाबला देखने को मिलेगा।

महासचिव पद के लिए मैदान में ये प्रत्याशी

इसके अलावा महासचिव पद के लिए चार प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें मनविंदर सिंह दलई, दविंदर सिंह खुराना, परमप्रीत सिंह बाजवा और गगनदीप जम्मू के बीच मुकाबला हो रहा है। वहीं, जॉइंट सेक्रेटरी पोस्ट के लिए दो उम्मीदवार किरणदीप कौर और भाग्यश्री सेतिया मैदान में हैं। कोषाध्यक्ष पद के लिए हरविंदर सिंह मान, गौरव ग्रोवर, जसप्रीत सिंह सरन (जस्सी), अजय कुमार दहिया, वरुण सिंह ढंडा, सतनाम सिंह, निखिल कौशिक और सौरभ भोरिया चुनावी मैदान में एक-दूसरे के सामने हैं।

हरियाणा के इन जिलों में भी मतदान जारी

  • गुरुग्राम में बार एसोसिएशन के लिए मतदान जारी: गुरुग्राम में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव कराए जा रहे हैं। बता दें कि यह प्रदेश की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन है, जिसका प्रेसिडेंट बनने के लिए चार एडवोकेट चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। इसके अलावा सचिव और उपप्रधान पद के लिए पांच-पांच और सहसचिव पद पर तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हो रहा है। इसके लिए 5422 वकील वोटरों के लिए कोर्ट परिसर में 10 मतदान केंद्रों में वोटिंग चल रही है। सही तरीके से वोटिंग कराने के कड़ी सिक्योरिटी व्यवस्था की गई है।
  • सोनीपत बार एसोसिएशन चुनाव- हरियाणा के सोनीपत में जिला बार एसोसिएशन के लिए सुबह 9 बजे से वोटिंग जारी है। बता दें कि यह वोटिंग शाम को 4 बजे तक चलेगी। यहां पर अध्यक्ष पद के लिए अनिल ढुल और कमल हुड्डा के बीच सीधा मुकाबला है, क्योंकि तीसरे प्रत्याशी अजय दहिया ने पर्सनल रीजन का हवाला देते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया था। इसके अलावा उपप्रधान पद के लिए अमित कुमार मलिक, सोनू भारद्वाज और कुलदीप दहिया चुनावी मैदान में है।
  • पानीपत बार एसोसिएशन चुनाव- पानीपत में जिला बार एसोसिएशन चुनाव के सुबह करीब 8 बजे से मतदान शुरू हो गए हैं। कुल 9 प्रत्याशी प्रधान पद समेत 4 पदों के लिए चुनावी मैदान में हैं। इनमें से संदीप शांडिल्य को सचिव पद के लिए निर्विरोध चुना जा चुका है। वहीं उपप्रधान पद को महिला वकील आरक्षित किया गया है, जिसमें आशिमा कौशिक और सुनीता कश्यप आमने-सामने हैं। वहीं, प्रधान पद के लिए अमित कादियान, सुरेंद्र दूहन और अनिल सिंगला चुनावी मैदान में हैं।
  • रोहतक में नहीं होंगे चुनाव- जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान से पहले खबर सामने आई है कि आज यानी की 28 फरवरी को रोहतक बार एसोसिएशन का चुनाव नहीं कराया जाएगा। बता दें कि आरओ एडवोकेट प्रदीप मलिक की तरफ से यह जानकारी दी गई, जिसके बाद बार एसोसिएशन के हाउस की बैठक बुलाई गई है। जानकारी के मुताबिक, वोटरों का नाम जोड़ने को विवाद चल रहा था, जिसका मामला हाईकोर्ट तक भी पहुंच गया था।

पंजाब और हरियाणा कोर्ट में बार एसोसिएशन के साथ ही हरियाणा के कई जिलों में भी बार एसोसिएशन के लिए मतदान कराए जा रहे हैं। इनमें गुरुग्राम, सोनीपत, कैथल, नारनौल, रेवाड़ी, भिवानी, झज्जर, महेंद्रगढ़ और कनीना शामिल हैं। बता दें कि शाम को 4 बजे तक चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जिसके बाद में कुछ देर में नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं रोहतक में मतदान से पहले ही चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: रोहतक का गांव देखकर मुरीद हुए पंजाब से आए 30 सरपंच, भावुक अपील करके गए- अपने सुंदर गांव को नशे से बचाना

5379487