Ambala Ram Yatra: अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के लिए रविवार 14 जनवरी 2024 अंबाला के छावनी में राम यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में निकाली गई। जय श्रीराम की जयघोष के साथ गृहमंत्री ने हाथ में भगवा ध्वज लहराकर हरियाणा के लोगों को प्रेरित किया। फूलों की बारिश से हर बाजार और चौक-चौराहों पर श्रीराम यात्रा का स्वागत किया गया। गृहमंत्री की अगुवाई में सुभाष पार्क से राम यात्रा की शुरुआत हुई और छावनी के बाजारों से होती हुई दोपहर को सुभाष पार्क में ही यात्रा समाप्त हुई।
लोगो ने छतों से की फूलों की बरसात
बाजारों में कुछ लोगों ने छतों से राम यात्रा पर फूलों से बरसात की, तो किसी ने हाथ जोड़ यात्रा को नमन करते हुए राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अपनी आस्था दिखाई। बाजार में आतिशबाजी से इस यात्रा का स्वागत हुआ। सुभाष पार्क से प्रारंभ राम यात्रा आउटर लार्ज रोड, लक्ष्मण हलवाई से पुल चमेली, कबाड़ी बाजार से फिर हलवाई बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, डीसी रोड, सदर बाजार चौक, निकलसन रोड, क्रॉस रोड और पंजाब मोहल्ले से वापस सुभाष पार्क पर आकर यात्रा समाप्त हुई।
धर्मिक स्थलों की करें साफ सफाई
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम की प्रतिमा के 22 जनवरी 2024 को प्राण-प्रतिष्ठा होने तक लोग आज से ही अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों, शिवालयों और गुरुद्वारों की साफ सफाई करें। विज ने कहा सात्विक भोजन करें, क्योंकि सात्विक भोजन करने से सात्विक माहौल बनता है और अच्छे विचार आते हैं। उन्होंने कहा तामसिक और राजसिक भोजन न खाएं, क्योंकि यह क्रोध पैदा करता है। गृह मंत्री ने आगे कहा कि 500 सालों के बाद हमारे जीवन में यह अवसर आ रहा है और हम बहुत ही धार्मिक, सात्विक और प्यार से इस कार्यक्रम को करेंगे। आज हर जगह श्रीराम की चर्चा हो रही है।
राम के लिए हुए थे गिरफ्तार
गृह मंत्री ने श्रीराम यात्रा के दौरान उपस्थित राम के भक्तों और अन्य लोगों से संवाद करते हुए अपने संस्मरणों का जिक्र करते हुए कहा कि श्रीराम जी के लिए हुए आंदोलनों में वे दो बार गए थे, एक बार वे गिरफ्तार भी हुए और 15 दिन उन्नाव जेल में रहें। गृह मंत्री ने आगे कहा मैंने सब कुछ बहुत ही नजदीक से देखा था। हम अयोध्या अब भी जाएंगें।
Also Read: Rothak: पशु चारा काट रहे युवक की बिजली का तार गिरने से मौत, महम के भराण में हुआ हादसा
राम भक्त गृह मंत्री के साथ नाचते-गाते दिखे
इस यात्रा के दौरान गृह मंत्री अनिल विज एक खुली जीप में श्री राम का ध्वज लेकर लहरा रहे थे, जिस पर श्रीराम की कट आउट गृह मंत्री की जीप में लगे थे और साथ में सैकड़ों राम भक्त 'जय श्रीराम' के नारे लगा रहे थे। श्रीराम यात्रा के दौरान पुरुष, महिला और बच्चे, सभी ढोल-नगाड़ों पर लगातार थिरकते और नाचते-गाते यात्रा को आगे बढ़ाते दिखाई दिए।