Logo
Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा के भिवानी में रणजीत चौटाला ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कांग्रेस ने आजतक कई बड़े-बड़े नेताओं को नजरअंदाज किया है।

Lok Sabha Elections 2024: भिवानी में बवानीखेड़ा में हिसार बीजेपी लोकसभा सीट के उम्मीदवार रणजीत चौटाला कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा जिस पार्टी ने चौधरी देवीलाल और चौधरी चरण सिंह को सीएम का पद तक नहीं दिया, वह कांग्रेस से बाहर निकलते ही सीएम, डिप्टी सीएम और पीएम तक बने। 

रणजीत चौटाला ने कहा कि विजय राज सिंधिया और राजमाता ने उनके लिए चुनाव प्रचार तक किया। इसी कांग्रेस ने आज बंसीलाल परिवार को दरकिनार कर श्रुति चौधरी तक की लोकसभा सीट के लिए टिकट काट दिया। वहीं चौधरी सर छोटूराम के परिवार को भी नजरअंदाज कर दिया है।

राहुल गांधी पर साधा निशाना

उन्होंने भिवानी जिले के रतेरा गांव में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग ऐसी कांग्रेस की झोली भर कर क्या करोगे। वहीं, उन्होंने राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए कहा कि जिस उम्मीदवार को मंत्री पद तक का अनुभव नहीं है, वह देश की करोड़ों जनता को कैसे संभाल सकते हैं। विदेशों में किस तरह से भारत की साख बनाएंगे।

हरियाणा में राजनीतिक उथल-पुथल जारी

वहीं राज्य में राजनीति उथल-पुथल जारी है। मंगलवार को तीन निर्दलीय विधायकों ने अचानक राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। जिन तीन विधायकों का अचानक से हृदय परिवर्तन हुआ उनमें पुंडरी विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी विधायक धर्मपाल गोंदर और चरखी दादरी विधायक सोमबीर सांगवान शामिल हैं।

Also Read: जिंदल को जितने चुनाव लड़ रहे चौटाला, कुरक्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी Sushil Gupta ने केजरीवाल पर किया बड़ा दावा

साथ ही इन तीनों विधायकों ने आनन-फानन में कांग्रेस को अपना समर्थन देने का भी ऐलान कर भी दिया है। इस चलते कांग्रेस ने यह दावा कर दिया कि राज्य की बीजेपी सरकार अल्पमत में है और सीएम नायब सिंह सैनी को इस्तीफा देना चाहिए। वहीं, बीजेपी ने इसके यह दावा किया कि चिंता की कोई बात नहीं है।

5379487