Logo
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 30 जोड़ी ट्रेनों में 47 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इनमें से हरियाणा रूट से गुजरने वाली दस ट्रेनें शामिल है। यात्रियों की प्रतिक्षा सूची को देखते हुए डिब्बों की संख्या में इजाफा किया गया।

Rewari: रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 30 जोड़ी ट्रेनों में 47 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इनमें से हरियाणारूट से गुजरने वाली दस ट्रेनें शामिल है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेनों में बढ़ रही प्रतिक्षा सूची को देखते हुए डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। डिब्बों की संख्या बढ़ने से अब यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी नहीं होगी। रेलवे का प्रयास है कि यात्रियों को सुविधाजनक व सुरक्षित यात्रा मुहैया करवाई जाए।

इन ट्रेनों में दो मार्च तक बढ़ाए गए डिब्बे

बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 29 फरवरी तक तथा दिल्ली सराय से 3 फरवरी से 2 मार्च तक 1 सैकेंड एसी व 1 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई। दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 1 से 29 फरवरी तक तथा उदयपुर सिटी से 2 फरवरी से 1 मार्च तक 1 सैकेंड एसी व 1 थर्ड एसी डिब्बा, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से 7 से 28 फरवरी तक तथा कोयम्बटूर से 10 फरवरी से 2 मार्च तक 1 सैकेंड एसी श्रेणी डिब्बा, बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 29 फरवरी तक एवं दादर से 2 फरवरी से 1 मार्च तक 1 सैकेंड एसी व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर ट्रेन में 1 से 29 फरवरी तक 2 साधारण श्रेणी, 1 द्वितीय कुर्सीयान व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 29 फरवरी तक एवं कोलकाता से 2 फरवरी से 1 मार्च तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा, बीकानेर-पुरी-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 4 से 25 फरवरी तक एवं पुरी से 7 से 28 फरवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 5 से 26 फरवरी तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से 6 से 27 फरवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा, जयपुर-जोधपुर-जयपुर ट्रेन में 1 से 29 फरवरी तक 1 सैकेंड एसी व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा तथा अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 5 से 28 फरवरी तक तथा अमृतसर से 6 से 29 फरवरी तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।

अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला जन शताब्दी में बढ़ाए डिब्बे

मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से 5 से 26 फरवरी तक एवं कोलकाता से 8 से 29 फरवरी तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी ट्रेन में उदयपुर सिटी से 3 से 24 फरवरी तक एवं न्यूजलपाईगुडी से 5 से 26 फरवरी तक 1 थर्ड एसी डिब्बा, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी ट्रेन में 2 से 28 फरवरी तक 2 द्वितीय कुर्सीयान व 1 वातानुकूलित कुर्सीयान डिब्बा, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी ट्रेन में उदयपुर सिटी से 1 से 29 फरवरी तक एवं खजुराहो से 3 फरवरी से 2 मार्च तक 1 साधारण डिब्बा, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 से 29 फरवरी तक तथा दिल्ली कैंट से 3 फरवरी से 2 मार्च तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयन यान डिब्बा, दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली ट्रेन में 2 फरवरी से 1 मार्च तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे, बाड़मेर-यशवंतपुर-बाड़मेर ट्रेन में बाड़मेर से 1 से 29 फरवरी तक तथा यशवंतपुर से 5 फरवरी से 4 मार्च तक 1 थर्ड एसी डिब्बा, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 29 फरवरी तक एवं इंदौर से 4 फरवरी से 3 मार्च तक 1 साधारण श्रेणी व 2 द्वितीय शयनयान डिब्बे तथा इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर ट्रेन में इंदौर से 2 फरवरी से 1 मार्च तक एवं भगत की कोठी से 3 फरवरी से 2 मार्च तक 1 साधारण श्रेणी व 2 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई।

श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस में डिब्बों की बढ़ोतरी

उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी ट्रेन में उदयपुर सिटी से 3 से 24 फरवरी तक एवं शालीमार से 4 से 25 फरवरी तक 1 थर्ड एसी डिब्बा, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन में श्रीगंगानगर से 1 से 29 फरवरी एवं बान्द्रा टर्मिनस से 3 फरवरी से 2 मार्च तक 1 थर्ड एसी डिब्बा, जयपुर-उदयपुर-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 से 29 फरवरी तक एवं उदयपुर से 2 फरवरी 1 मार्च तक 1 द्वितीय साधारण डिब्बा, उदयपुर-असारवा-उदयपुर ट्रेन में उदयपुर से 1 से 29 फरवरी तक एवं असारवा से 2 फरवरी 1 मार्च तक 1 द्वितीय साधारण डिब्बा, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 29 फरवरी तक तथा वाराणसी सिटी से 2 फरवरी से 1 मार्च तक 1 थर्ड एसी इकोनॉमी डिब्बा, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 29 फरवरी तक तथा वाराणसी सिटी से 2 फरवरी से 1 मार्च तक 1 थर्ड एसी इकोनॉमी डिब्बा, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 से 29 फरवरी तक तथा वाराणसी सिटी से 2 फरवरी से 1 मार्च तक 1 थर्ड एसी इकोनॉमी डिब्बा, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 1 से 29 फरवरी तक तथा आगराफोर्ट से 1 से 29 फरवरी 1 थर्ड एसी डिब्बा, जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 3 से 28 फरवरी तथा गांधी धाम से 4 से 29 फरवरी तक 1 सैकेंड एसी डिब्बा, जोधपुर-दादर-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 2 से 27 फरवरी और दादर से 3 से 28 फरवरी तक 1 द्वितीय शयन यान श्रेणी डिब्बा तथा भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी ट्रेन में भगत की कोठी से 1 से 29 फरवरी और दादर से 2 फरवरी से 1 मार्च तक 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई।

5379487