Jind: लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा प्रबंधों के चलते अंबाला, पानीपत, गुरदासपुर व फिरोजपुर से फोर्स लाने के लिए जींद डिपो से 36 बसें बुधवार को रवाना हुई। इसमें जींद से 22 बस, नरवाना से छह बस व सफीदों से आठ बस गई हैं। ऐसे में दोपहर बाद अलेवा, कुरुक्षेत्र व बरवाला सहित ग्रामीण क्षेत्रों के रूट बाधित रहे। जिसमें जुलाना, पेगां, डाहौला, घोघड़िया, मांडी, कोथ कलां, खुंगा व उगालन नाइट स्टे करने वाली बस शामिल रही। यह बस वीरवार को सुबह तक वापस लौटने की संभावना है। इस समय कॉलेजों में विद्यार्थियों की परीक्षाएं चली हुई हैं। ऐसे में शाम के समय घर वापस जाने में विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जींद डिपो से 200 बस ऑनरूट
गौरतलब है कि जींद डिपो में इस समय 200 बस ऑनरूट हैं। जिन पर 272 परिचालक व 249 चालक कार्यरत हैं। हर रोज जींद डिपो की बसों में लगभग 16 हजार यात्री सफर करते हैं, जिससे डिपो को लगभग 12 लाख रुपए की आमदनी होती है। वहीं यात्रियों का कहना है कि फोर्स के लिए स्पेशल बस भेजे जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर शाम के समय वैसे भी बस कम होती हैं। रोडवेज को चाहिए कि अगर कहीं प्रशासनिक कार्य या फिर किसी कार्य से बसों को कहीं भेजा जाए तो यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए।
बुधवार को कॉलेजों में विद्यार्थियों की थी परीक्षा
कॉलेजों में इस समय विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही है। राजकीय पीजी कॉलेज में सुबह की शिफ्ट में एमए फाइनल इयर के विद्यार्थियों की ज्योग्राफी ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स, एमए इकनोमिक्स, एमकॉम सहित बीकॉम व बीएससी मैथमेटिक्स की परीक्षा थी। वहीं शाम की शिफ्ट में एमए हिंदी विषय की परीक्षा थी। डीआई राजेश ने बताया कि जहां भी यात्रियों की संख्या ज्यादा थी, उस रूट पर बस को भेज दिया गया था। विद्यार्थियों को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी गई। लोकसभा चुनाव के चलते फोर्स को लाने के लिए 36 बस भेजी गई थी। इसके चलते दोपहर बाद यात्रियों की भीड़ बढ़ गई थी।