Logo
Rohtak Lok Sabha Election: रोहतक में लोकसभा चुनाव के लिए दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों को घर बैठे वोट डालने की सुविधा दी जाएगाी। इस लोकसभा क्षेत्र से 803 ऐसे मतदाता हैं जो घर से वोट डालने वाले हैं।

Rohtak Lok Sabha Election: हरियाणा के रोहतक जिले से लोकसभा चुनाव के लिए दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर  को घर बैठे वोट डालने की सुविधा दी जाएगी। इसमें सबसे अधिक कोसली हलके के मतदाता शामिल हैं। इस लोकसभा क्षेत्र के 803 मतदाताओं ने अपना वोट घर से ही डालने के लिए आवेदन किया है। इन सभी मतदाताओं को 17 से 20 मई तक इनके घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान करवाए जाएंगे।

बैलट पेपर के माध्यम से घर बैठे देंगे वोट

भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार रोहतक लोकसभा क्षेत्र के 85 साल और इससे अधिक आयु वर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट पेपर के द्वारा घर से ही मतदान करने के लिए सुविधा दी जा रही है। इसके लिए जिन बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों ने संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को फॉर्म 12 डी के माध्यम से अपनी सहमति घर बैठे ही मतदान की सुविधा प्राप्त करने के लिए दी है। इस वोटिंग के पहले से लिए शेड्यूल बना लिया गया है।

Also Read: हरियाणा कांग्रेस प्रभारी का वॉर्निंग लेटर, विधानसभा चुनाव लड़ने की चाह रखने वाले नेताओं को दी चेतावनी 

रूट चार्ट किया गया तैयार

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने बताया की रोहतक जिले में कुल 239, झज्जर में 111 और कोसली विधानसभा क्षेत्र में 453 मतदाता ऐसे हैं जो घर से लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालने वाले हैं। संबंधित एआरओ द्वारा रूट चार्ट बना लिया गया है। सभी बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता जिन्होंने घर से ही मताधिकार की रजामंदी दी है उनके घर पर जाकर वोट डाले जाएंगे। 

5379487