मंडी अटेली/महेंद्रगढ़: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बाहरी उम्मीदवार को बाहर का रास्ता दिखाने की मुहिम ओर उग्र हो गई है। मामला अटेली विधानसभा से जुड़ा है। यहां कांग्रेस पार्टी से जुड़े स्थानीय नेता जिन्होंने अटेली हलका से टिकट के लिए आवेदन किया है, एकजुट हो गए है। उन्हें अंदेशा हो गया कि शीर्ष नेता विधानसभा से बाहर के नेताओं को टिकट दे सकते है। इसी बात का पहले ही विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेता एकमंच पर एकत्रित हुए और स्पष्ट कहा कि 27 आवेदन जमा हुए है। इनमें से 12 आवेदन करने वाले उम्मीदवार बाहरी है। इनमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह व पूर्व सीपीएस अनीता यादव भी बाहरी है। इन सहित किसी भी बाहरी नेता को कांग्रेस टिकट देती है तो विरोध होगा।
स्थानीय नेता को टिकट दे कांग्रेस
टिकाटार्थी सुरेंद्र सिंह नंबरदार ने कहा कि पार्टी अटेली क्षेत्र से स्थानीय नेता को ही टिकट प्रदान करें। पार्टी में टिकट के लिए 27 आवेदन करने वालों में दावा किया कि इनमें से 15 स्थानीय हैं, जबकि 12 बाहरी हैं। क्षेत्र के लोगों में स्थानीय प्रत्याशी की मांग है। अगर पार्टी बाहरी को टिकट प्रदान करती है तो हम लोगों को पार्टी की भावना के विरूद्ध काम करना पड़ेगा। वैसे बाहर के लोगों से पार्टी वर्कर (टिकटार्थी) से हमारा विरोध नहीं है, लेकिन टिकट स्थानीय को मिले तो बेहतर होगा। पार्टी हाई कमान व प्रदेश की वर्किंग बॉडी के वह साथ है। अगर स्थानीय को टिकट मिलती है तो जोश व ऊर्जा से कार्य करेंगे। वैसे भरोसा है कि स्थानीय प्रत्याशी को टिकट मिलेगी।
राव नरेंद्र सिंह व अनीता यादव को बताया बाहरी
पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र नंबरदार ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों व भाजपा की कारगुजारियों के चलते कांग्रेस का आना तय है। कांग्रेस टिकटार्थी महेंद्र राता ने कहा कि लोकल प्रत्याशी का गांव व मोहल्ला होने पर उसकी शुरूआत अच्छे मार्जन से होगी। संदीप रामबास ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बननी तय है, लोकसभा में भाजपा हॉफ हो गई है तथा विधानसभा में साफ होने जा रही है। कांग्रेस टिकटार्थियों ने अटेली से दो बार विधायक रहने वाले राव नरेंद्र व पूर्व सीपीएस व अटेली से विधायक रहने वाली अनीता यादव को भी बाहरी प्रत्याशी बताया। चूंकि इन दोनों का जन्म अटेली विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुआ है। दोनों कांग्रेसियों ने अटेली से ही आवेदन किया हुआ है। पूर्व सीपीएस अनीता अटेली व कनीना में पिछले 15 साल से घर बनाकर रह रही है।
27 में से 15 स्थानीय, 12 बाहरी
बता दें कि कांग्रेस की टिकट के लिए 27 आवेदन जमा हुए, जिनमें से छह पत्रकारवार्ता में मौजूद थे, जबकि शांतनु चौहान के प्रतिनिधि होने की बात कही। वहीं अजय सेहलंग, राजकुमार यादव, रिटायर्ड डीएफएससी राम अवतार यादव चंदपुरा, सुरेंद्र पटवा, डॉ. हिम्मत यादव, प्रवीण रामपुरा ने अपना समर्थन देने के बात कही। कांग्रेस की टिकट के लिए पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह, पूर्व सीपीएस अनीता यादव, पूर्व विधायक नरेश यादव, राव अजीत सिंह के पुत्र अभिजीत सिंह प्रमुख रूप से 27 ने आवेदन किया हुआ है, जिनमें 15 स्थानीय हैं, जबकि 12 बाहरी है।