Logo
हरियाणा के हिसार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 20 जून को विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के लिए हिसार एयरपोर्ट पर आएंगे। हिसार एयरपोर्ट से जुड़े जिन प्रोजेक्ट का कार्य पूरा हो चुका है, उन कार्यों का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे।

Hisar: प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 20 जून को विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के लिए हिसार एयरपोर्ट पर आएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों के मद्देनजर स्वास्थ्य व उड्डयन मंत्री एवं हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट से जुड़े जिन प्रोजेक्ट का कार्य पूरा हो चुका है, उन कार्यों का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे। हवाई जहाजों के ट्रैफिक कंट्रोल के लिए बनी एटीसी टावर की बिल्डिंग का निरीक्षण भी उड्डयन मंत्री द्वारा किया गया।

एचएडीसी चेयरमैन का कार्यालय तैयार

हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन (एचएडीसी) चेयरमैन का कार्यालय एटीसी टावर की बिल्डिंग में बनकर तैयार हो गया है। प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता इस कॉपोर्रेशन के चेयरमैन हैं। महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर रनवे, कैट आई, एटीसी, जीएससी एरिया, पीटीटी, लिंक टैक्सी, एप्रेन, फ्यूल रूम, बेसिक स्पिट पैरामीटर रोड और बरसाती ड्रोन बनाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है।

सीएम देखेंगे डिजाइन

एयरपोर्ट पर 37,970 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली नई टर्मिनल बिल्डिंग को 1000 पीक ऑवर यात्रियों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 3 एयरोब्रिज (भविष्य में 2 और),  4 बैगेज क्लेम बेल्ट लगे होंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस सिविल निर्माण अनुबंध के लिए दिसंबर 2023 में 503.71 करोड़ रुपए के अनुमान और 960 दिन (2.63 वर्ष) की पूर्णता समय सीमा के साथ निविदाएं आमंत्रित की थी। इसमें 16 कंपनियों ने बोली लगाई थी। बताया जा रहा है कि अगस्त तक इस बिल्डिंग का काम शुरू हो सकता है। दौरे के दौरान सीएम इस डिजाइन को देखेंगे।

चुनाव से पहले फ्लाइट्स शुरु करने पर जोर

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले हिसार एयरपोर्ट से प्रदेश सरकार फ्लाइट्स शुरू कर सकती है। इसमें मध्यम आकार के विमानों के जरिये उड़ान शुरू होगी। पहले हिसार 6 शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ेगा। हिसार से चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और कुल्लू रूट पर हवाई जहाज चलेंगे। इसके बाद लोगों की मांग के आधार पर लखनऊ, वाराणसी और अंबाला तक हवाई जहाज चलाए जाएंगे।

हिसार एयरपोर्ट से जुड़े यह प्रोजेक्ट कंपलीट

हिसार एयरपोर्ट पर 10 हजार फुट की पट्टी बनकर तैयार, रनवे पर कैट लाइट लगी, नाइट लैंडिंग की सुविधा मिलेगी, पुराने पैसेंजर को एक्सटेंड कर 50 पैसेंजर की क्षमता से 150 पैसेंजर तक की गई। एटीएस टावर बिल्डिंग तैयार, विमानों में ईंधन भरने के लिए फ्यूल टैंक सिस्टम बनकर तैयार है। एयरपोर्ट पर बिजली सप्लाई के लिए 33 केवीए बिजली सब स्टेशन बनकर तैयार हो गया है।

5379487