Mahendragarh Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर कनीना कस्बे में एक स्कूल बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 6 स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी, वहीं अब दो और बच्चों की मौत होने की खबर सामने आई है। वहीं, एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक यह हादसा कनीबा कस्बे के नजदीक कनीना-दादरी सड़क मार्ग पर हुआ है। यह बस जीएल पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है, जो कि एक निजी स्कूल है। हादसे के वक्त बस में 35 से 40 बच्चे सवार थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईद की वजह से आज स्कूल की छुट्टी थी। बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों को कक्षाओं के लिए बुलाया था। आज सुबह यह बस बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। अचानक कनीना के पास यह बस अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस चालक ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान वो बस से अपना नियंत्रण खो बैठा। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि बस चालक नशे की हालत में था। स्कूल के बच्चों ने भी इसकी पुष्टि की। कहा कि ड्राइवर अंकल नशे में थे और 120 की स्पीड पर गाड़ी चला रहे थे, जिस वजह से हादसा हो गया।
#WATCH हरियाणा के महेंद्रगढ़ कनीना में एक निजी स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच छात्रों की मौत हो गई। हादसे में 15 छात्र घायल हो गए हैं। pic.twitter.com/AWaZERGX20
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2024
हर तरफ चीख-पुकार
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग भी बच्चों की मदद के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल तक पहुंचाय गया, जहां छह बच्चों को मृत घोषित किया जा चुका है। अब दो और बच्चों ने दम तोड़ दिया, जिससे मृतक बच्चों की संख्या 8 हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 15 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं। कुछ की हालत गंभीर है, जिन्हें रेवाड़ी रेफर किया गया है।
अस्पताल की तरफ दौड़ पड़े परिजन
यह बस जीएल पब्लिक स्कूल की है। हादसे की खबर पाते ही बच्चों के परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। कुछ परिजन अस्पतालों की ओर भागे। हादसे की सूचना पाते ही प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का आरोप है कि बस चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं कुछ लोगों ने स्कूल प्रबंधन को भी जिम्मेदार ठहराया है। बहरहाल, अभी तक इस घटना पर स्कूल प्रबंधन की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
जिले के एसपी का बयान
वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए महेंद्रगढ़ के एसपी अर्श वर्मा ने कहा कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे की घटना है। ड्राइवर ज्यादा तेज गति से स्कूल बस चला रहा था। जिस वजह से बस रोड से फिसल गई और पेड़ से टकरा गई। एसपी ने आगे कहा कि ड्राइवर के शराब के नशे में होने की सूचना है। हम उसका मेडिकल करवा रहे हैं। जिससे यह पता चल सके कि वह नशे में था या नहीं। इसके साथ ही दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।