Haryana: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नव चयनित लगभग 100 डिग्री व डिप्लोमा धारक ( इलेक्ट्रीकल ) की एक महीने बाद भी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में ज्वाइनिंग नहीं हो पाई है। जिसके कारण नौकरी मिलने की खुशी अब निराशा में बदलती जा रही है। नव चयनित असिस्टेंट लाइन मेन व उनके परिजन भारी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। लेकिन कोई भी अधिकारी ज्वाइनिंग को लेकर संतोषजनक जवाब तक देने को राजी नहीं है। अब यह नव चयनित असिस्टेंट लाइन मेन पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जाने की तैयारी में है।
क्यों नहीं हो पा रही युवाओं की ज्वाइनिंग
चयनित युवाओं की ज्वाइनिंग इसलिए नहीं हो पा रही, क्योंकि इनके पास असिस्टेंट लाइन मेन की शैक्षणिक मैट्रिक पास जमा आइटीआई 60 प्रतिशत की बजाय हायर क्वालीफिकेशन यानि चार साल की बीटेक व तीन साल का डिप्लोमा 55 प्रतिशत नंबर है। बिजली वितरण निगम मेनेजमेंट व सरकार बीटेक इलेक्ट्रीकल व डिप्लोमा इलेक्ट्रीकल 55 प्रतिशत को मैट्रिक आईटीआई 60 प्रतिशत नंबर के बराबर भी मानने को तैयार नहीं है। वह डिग्री व डिप्लोमा में भी 60 प्रतिशत नंबर की मांग कर रही है।
सीईटी पास कर ग्रुप के हिसाब से दिया था पेपर
उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा ग्रुप सी की भर्तियों के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया गया। इसके पश्चात जो विद्यार्थी उस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए, उनसे विभिन्न पद जिनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार वो योग्य थे, उसमें उनकी पद प्राथमिकता मांगी गई। उसके पश्चात ग्रुप 22 में कैटेगरी नंबर 195 साहयक लाइन मैन के पद के लिए उनका एडमिट कार्ड निकाला गया। जिसकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन नोटिफिकेशन में मैट्रिक प्लस इलेक्ट्रिकल आईटीआई 60 प्रतिशत मार्क्स रखी गई थी। विज्ञापन में हायर एजुकेशन यानि डिग्री और डिप्लोमा के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया था। जिन विद्यार्थियों ने डिग्री या डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल में कर रखा था, उनका भी एडमिट कार्ड हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किया गया।
असिस्टेंट लाइनमैन के पद पर चयनित युवा खा रहे धक्के
31 दिसंबर, 2023 को असिस्टेंट लाइनमैन के पद के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसका परिणाम 8 फरवरी 2024 को घोषित हुआ। जिसमें करीब साढ़े पांच हजार सब स्टेशन अटेंडेंट्स व असिस्टेंट लाइन मैन का चयन किया गया। नव चयनित उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ज्वाइनिंग के लिए पत्र भेजा गया। जब विद्यार्थी यूएचवीवीएन के हैड क्वार्टर पंचकुला अपने कागजात लेकर पहुंचे तो वहां डिप्लोमा व डिग्री में 60 प्रतिशत से कम अंक वाले नव चयनित असिस्टेंट लाइन मेन को ज्वाईन नहीं करवाया गया। जबकि विज्ञापन में कही भी ऐसा नहीं दर्शाया या बताया गया और यूएचवीवीएन द्वारा उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया।
डीएचवीवीएन ने ज्वाईन करवाकर कर दिया बर्खास्त
डीएचवीवीएन में डिप्लोमा व डिग्री धारक इलेक्ट्रिकल में 60 प्रतिशत से कम अंक वाले एक दर्जन नव चयनित असिस्टेंट लाइन मेन को ज्वानिंग करवा दी और उन्हें ट्रेनिंग भी दी गई। लेकिन एक महीने बाद पिछले शुक्रवार को 12 असिस्टेंट लाइन मेन को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। उन्हें यह कहा कि बेशक आपके पास विज्ञापन में मांगी गई एजुकेशन से हायर एजुकेशन है। लेकिन हायर एजुकेशन में भी 60 प्रतिशत नंबर होने चाहिए। जबकि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उन्हीं विद्यार्थियों का पेपर लिया गया था और उनका चयन किया गया था। नव चयनित असिस्टेंट लाइन मेन अपनी ज्वानिंग को लेकर पिछले एक महीने से इधर-उधर धक्के खा रहे हैं और वह हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, मुख्यमंत्री के प्रमुख प्रधान सचिव, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, उर्जा विभाग, यूएचवीवीएन के एमडी से कई बार मुलाकात कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।