Logo
Haryana SGPC Election 2024:राज्य सरकार ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव डेट की घोषणा कर दी है। सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव मार्च में आयोजित की जाएगी।

Haryana SGPC Election 2024: हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव की डेट का ऐलान हो गया है। अधिसूचना के अनुसार सभी 40 वार्डों में संचालित गुरुद्वारा चुनाव के लिए राज्य की ओर से चुनाव की तारीखों का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। इसके मुताबिक 6 मार्च, 2023 को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव होंगे।

9 फरवरी से शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया

सूचना के मुताबिक 9 फरवरी, 2024 से इस चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, 10 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 16 फरवरी तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद 17 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। साथ 21 फरवरी को कैंडिडेट चाहें तो नामांकन वापस ले सकेंगे।

वहीं, अगर  रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किसी  कैंडिडेट का नामांकन रद्द कर दिया जाता है, तो वो 19 फरवरी, 2024 तक उपायुक्त को आवेदन दे सकता है। जिसके बारे में उपायुक्त 20 फरवरी को अपना निर्णय जारी करेंगे। उसी दिन 20 फरवरी को वैध नामांकनों की सूची जारी की जाएगी। इसके अलावा 23 फरवरी को पोलिंग स्टेशनों की सूची जारी की जाएगी।

Also Read: पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली-हरियाणा में बढ़ी ठिठुरन, वेलेंटाइन डे से पहले बदलेगा मौसम का मिजाज, फिर होगी बारिश

चुनाव आयुक्त के अनुसार 6 मार्च 2024 को मतदान करवाया जाएगा। मतदान का समय सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक तय किया गया है। वहीं, मतों की गिनती मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद की जाएगी और अधिकारी द्वारा उसी दिन चुनाव का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

5379487