Logo
Farmers Tractor March Live: पंजाब के किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। आज किसान देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। उधर डल्लेवाल की सेहत बिगड़ती जा रही है। डॉक्टर का कहना है कि डल्लेवाल पर साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा मंडरा रहा है।

Farmers Tractor March Live: अपनी 13 मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन आज भी जारी है। 2 दिन पहले किसानों ने आज की तारीख में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया था। किसानों ने ऐलान करते हुए कहा था कि 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे। यह मार्च सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निकाला जा रहा है। दूसरी ओर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 20वां दिन भी जारी है। उनका वजन काफी कम हो गया है, उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक किसानों की मांग पर कोई आदेश नहीं आया है।

डल्लेवाल ने राष्ट्रपति के नाम लिखा लेटर

किसान नेता डल्लेवाल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम एक लेटर लिखा है, जिसकी कॉपी DC और SDM को सौंपने वाले हैं। यह अनशन 26 नवंबर को ही शुरू हुआ था। इससे पहले वह 96 घंटों तक पंजाब पुलिस की हिरासत में रहे थे, वहां से रिहा होने के बाद वह खनौरी बॉर्डर पर ही आमरण अनशन पर बैठ गए। बीते दिन सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल की सेहत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि किसानों पर पुलिस बल का इस्तेमाल नहीं किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि पंजाब और केंद्र सरकार को डल्लेवाल की स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराए। 

पंजाब के सभी किसान यूनियन को लेकर

इसके बाद डॉक्टरों की टीम लगातार डल्लेवाल पर नजर बनाई हुई है। डॉक्टर का कहना है कि डल्लेवाल काफी कमजोर हो गए हैं, इस कारण से उन पर साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा मंडरा रहा है। दूसरी ओर किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण सिंह पंधेर किसान यूनियन को एक लेटर लिखकर सभी को एक मंच पर आने के लिए कहा है। 

ये भी पढ़ें:- शंभू बॉर्डर बंद होने से लोग परेशान: जान जोखिम में डालकर तंग रास्तों से गुजर रहे वाहन चालक, घग्गर नदी का अस्थायी पुल खतरनाक

5379487