Logo
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हरियाणा के सिरसा में लोकसभा प्रत्याशी डॉ.अशोक तंवर के लिए जनसभा करेंगे। इसके लिए वह 20 मई को सिरसा पहुंचेंगे। इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। उधर, कांग्रेस भी जीत के लिए पूरा दम झोंक रही है।

Haryana Lok Sabha Election 2024:  हरियाणा में 25 मई को 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा। चुनाव प्रचार के आखिरी सप्ताह में सभी पार्टियों के दिग्गज नेता जनता को लुभाने के लिए जनसभाएं कर रहे हैं। अब सिरसा लोकसभा क्षेत्र में भी बड़े स्टार प्रचारकों की चुनाव प्रचार में एंट्री हो गई है। यहां बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी डॉ.अशोक तंवर के सपोर्ट में प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सिरसा पहुंचेंगे। वहीं इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कुमारी सैलजा के समर्थन में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जनसभा करेंगे। 

दरअसल, सिरसा सीट से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी अशोक तंवर का लगातार किसान विरोध कर रहे हैं। उनके काफिले पर भी हमला हो चुका है। इस मामले में 17 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है। जब भी अशोक तंवर प्रचार के लिए चुनावी मैदान में जाते है, तो उन्हें किसान काले झंडे तक दिखा रहे हैं। कहा जा रहा है कि किसानों के विरोध की वजह से उन्हें अपने कई कार्यक्रम भी रद्द करने पड़े हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ उनके लिए प्रचार करने के लिए सिरसा आ रहे हैं।

ऐसे में सीएम योगी अशोक तंवर को 'सियासी भंवर' से निकाल सकते हैं। सिरसा के बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के जनसभा के लिए तैयारी की जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ 20 मई को जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सचिन पायलट फतेहाबाद के भुना में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह 19 मई को यहां पहुंचेंगे। 

दुष्यंत चौटाला को लेकर भी हो रही है चर्चा 

जननायक जनता पार्टी ने सिरसा लोकसभा सीट से पूर्व विधायक रमेश खटक को चुनावी मैदान में उतारा है। अभी तक लोकसभा प्रत्याशी के लिए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला वोट मांगने फतेहाबाद जिले में नहीं आए हैं। इसी को लेकर यहां चर्चा हो रही है। हालांकि, उनके पिता अजय चौटाला और भाई दिग्विजय चौटाला ने यहां जनसंपर्क अभियान चलाया हुआ है। 

Also Read: Haryana Lok Sabha Election 2024: 'मैं कोई लुगाई नहीं कि कोई मुझे मनाए', फतेहाबाद में बोले कुलदीप बिश्नोई

सात चरणों में हो रहा लोकसभा चुनाव 

बता दें कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में सात चरणों में चुनाव हो रहा है। अब तक चार चरणों में लोकसभा चुनाव हो चुका है। 20 मई को पांचवां, 25 मई को छठा चरण और 1 जून को सातवें चरण में वोटिंग होगी। इसके बाद 4 जून को नतीजे घोषित होंगे। प्रदेश में छठे चरण में लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। चुनाव प्रचार का आखिरी समय होने की वजह से सभी पार्टियों के नेता जोर-शोर से प्रचार कर रहे है।    
 

5379487