Logo
हरियाणा के सोनीपत में स्कूल से घर जा रहे छात्र की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या करने के मामले में शामिल छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित मोहित निवासी जुआं सहित पांच अन्य आरोपित नाबालिग है। नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

Sonipat: मोहाना थाना क्षेत्र के गांव जुआं में स्कूल से घर जा रहे छात्र की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या करने के मामले में शामिल छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित मोहित निवासी जुआं सहित पांच अन्य आरोपित नाबालिग है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश किया। जहां से नाबालिग आरोपितों को बालसुधार गृह मधुबन भेज दिया। वहीं छठे आरोपित को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गंभीरता से पूछताछ की जा रही है, ताकि वारदात में प्रयुक्त हथियार व अन्य की संलिप्ता की जानकारी मिल सके।

सरकारी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र की हुई थी हत्या

गांव जुआं निवासी संदीप ने 17 फरवरी को पुलिस में दी शिकायत में बताया था कि उसका चचेरा भाई अक्षित गांव के राजकीय स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था। वह दोपहर करीब ढाई बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल के गेट के पास पहुंचा तो उसके सहपाठियों व दोस्तों ने अक्षित को पकड़ लिया। उन्होंने उसकी डंडे से पिटाई करने के साथ ही धारदार हथियारों से अक्षित पर हमला कर दिया। अक्षित की गर्दन, छाती व सिर में भी वार किए। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थी व स्टाफ सदस्य बाहर आए तो हमलावर अक्षित को अधमरा कर भाग निकले। हमले में अक्षित बुरी तरह से घायल हो गया। उन्हें तुरंत महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर ले जाया गया, जहां अक्षित को मृत घोषित कर दिया। हत्या का आरोप गांव के ही लड़कों पर लगाया गया। जिन पर हत्या का आरोप लगा है, वह नाबालिग बताए जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

नाबालिग आरोपियों को भेजा बाल सुधार गृह

मोहाना थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि जुआं गांव में छात्र की हत्या करने के छह आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। पांच आरोपित नाबालिग है, जिन्हें अदालत ने बाल सुधार गृह में भेज दिया। जबकि छठे आरोपित को अदालत ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

5379487