Road Accident: हरियाणा के सोनीपत में शनिवार रात को जीटी रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद वहां से गुजरने वाले वाहन उसके शव को कुचलते रहे। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक व्यक्ति का शव कई टुकड़ों में बिखर चुका था। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक की पहचान का प्रयास कर रही है। अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक, गन्नौर के गांव टेहा निवासी बंटी लोडिंग टेम्पो चलाता है। वह रोजाना अपने टेम्पो में सब्जी भर कर दिल्ली की आजादपुर मंडी लेकर जाता है। शनिवार की रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर जब वह दिल्ली से अपने गांव लौट रहा था, तो दिल्ली-पानीपत NH-48 पर किसी व्यक्ति के शरीर के टुकड़े सड़क पर पड़े हुए थे और जिन्हें वहां से आने-जाने वाले वाहन कुचल रहे थे। इसके बाद उसने पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को टुकड़ों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने टैंपो ड्राइवर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुरथल थाना के एसआई का कहना है कि पुलिस कंट्रोल रूम से रात को हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पर पहुंच कर पुलिस ने शव के टुकड़ों को एकत्र कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। इसके अलावा आस-पास के लोगों से पूछताछ कर व्यक्ति की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। वहीं अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।