Sonipat: एचएसआईआईडीसी राई स्थित रबड़ बेल्ट फैक्टरी में लगी आग में झुलसे टॉप्स नाइट पेट्रोलिंग टीम के सदस्य, सिपेट के छात्र और फैक्टरी श्रमिक ने भी दम तोड़ दिया है। हादसे में अब तक दो फैक्टरी मालिकों समेत नौ लोगों की जान जा चुकी है। पेट्रोलिंग टीम सदस्य व सिपेट छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। जबकि श्रमिक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
28 मई को आग लगने की हुई थी घटना
राई औद्योगिक क्षेत्र में 28 मई को सांवरिया एक्सपोर्ट कंपनी में आग लग गई थी। इसमें फैन बेल्ट बनाने का काम होता था। फैक्टरी कर्मी व अन्य अधिकारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान अन्य फैक्टरी मालिक व श्रमिक भी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान अचानक हुए ब्लास्ट में कई लोग झुलस गए, जिसमें बचाव कार्य में मदद को पहुंचे राई औद्योगिक क्षेत्र के फैक्टरी संचालक दिल्ली के प्रीतमपुरा निवासी राहुल जैन व राई इंडस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन (रीमा) के प्रधान राकेश देवगन की मौत हो गई थी। उनके साथ ही श्रमिक उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के गांव चठिया छिज्जू के ओमेंद्र), यूपी के जिला आजमगढ़ निवासी रामचंद्र, श्रमिक यूपी के जिला अमेठी के गांव दहीपुरवा निवासी दिनेश, मूलरूप से यूपी के जिला अमेठी के गांव केवलापुर फिलहाल राई क्षेत्र निवासी वीरेंद्र की मौत हो गई थी।
नाइट पेट्रोलिंग टीम के सदस्य की हुई मौत
सोमवार को सुबह राई औद्योगिक एसोसिएशन की तरफ से लगाई गई नाइट पेट्रोलिंग टीम के सदस्य गांव बादशापुर माच्छरी निवासी पवन की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। वहीं शाम को रोहतक पीजीआई में भर्ती बिहार के जिला सीतामढ़ी के गांव बदरदुहा निवासी जितेंद्र ने दम तोड़ दिया। वह मुरथल स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) के छात्र थे। उनके बाद पीजीआई रोहतक में ही भर्ती यूपी के जिला एटा के गांव रखेह निवासी अमित ने दम तोड़ दिया। वह रबड़ फैक्टरी में श्रमिक था।
दो बेटियों का पिता था पवन
गांव बादशाहपुर माच्छरी के पवन करीब चार साल से नाइट पेट्रोलिंग टीम में काम कर रहे थे। वह हादसे के बाद बचाव कार्य को गए थे। उनके पास दो बेटी तन्वी व भव्या है। उनके परिवार में पत्नी, छोटा भाई व माता-पिता है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पांच साल पहले भी पवन को किसी ने बेसुध कर दिया था। वह तीन दिन बाद घर लौटा था।
वायरल हो रही है सिपेट छात्र की वीडियो
हादसे में जान गंवाने वाले सिपेट छात्र जितेंद्र का अस्पताल में उपचार लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहा है कि वह राई क्षेत्र में राहुल जैन की फैक्टरी में डाई मेकर में आई कमी को ठीक करने गया था। वहां पर फैक्टरी मालिक राहुल जैन के पास आग लगने की कॉल आई थी। वह कार में सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचा था। जहां कार की खिड़की खोलकर बाहर निकले, तभी ब्लास्ट हो गया था। विदित रहे कि हादसे में राहुल जैन की पहले ही मौत चुकी है।
धतूरी रोड पर गैस लाइटर फैक्टरी में फिर लगी आग
गन्नौर के धतूरी रोड स्थित भारत सनलाइट फैक्टरी में सोमवार की शाम को अचानक आग लग गई। फैक्टरी में गैस लाइटर बनाने का काम किया जाता है। देखते ही देखते आग की लपटे इतनी तेज फैल गई कि पूरी फैक्टरी को आग ने चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि आग लगने के बाद फैक्टरी के सभी कर्मी समय रहते बाहर निकल गए। आग लगने की वजह से आसमान में कई फीट ऊपर तक आग के साथ धुंए का गुबार बन गया। आग की सूचना के बाद बड़ी औद्योगिक क्षेत्र व सोनीपत दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन आग से फैक्टरी संचालक को काफी नुकसान हुआ है। इससे पहले भारत सनलाइट फैक्टरी में 6 मई को भी आग लग गई थी।