Fatehabad: पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते रात जिले में आए तेज अंधड़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। अंधड़ से जिलेभर में बिजली में फाल्ट आने से सप्लाई बंद हो गई। अनेक जगह पोल व ट्रांसफार्मर टूटकर जमीन पर आ गिरे। जाखल में सड़कों पर पेड़ गिरने से यातायात सुबह तक बाधित रहा। बिजली सप्लाई देर रात तब बहाल हो सकी। तब तक लोगों को गर्मी में बेहाल होना पड़ा। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसर अंधड़ से करीब 50 पेड़ टूटकर गिरे है। इसके अलावा विद्युत निगम के 22 पोल व 3 ट्रांसफार्मर खेतों में जमीन पर गिर गए।
धूल भरी आंधी ने किया लोगों को परेशान
बीती रात करीब 9 बजे मौसम ने अचानक करवट ली और शहर में धूल भरी आंधी चल पड़ी। करीब 80 किलोमीटर की रफ्तार से चली आंधी ने फतेहाबाद, रतिया, टोहाना, जाखल व भूना में काफी नुकसान पहुंचाया। आंधी से बिजली के पोल टूट गए, ट्रांसफार्मर जमीन पर आ गिरे और सड़क किनारे पेड़ पर टूटकर सड़कों पर आ गिरे। फतेहाबाद शहर में करीब 9 बजे गई बिजली हुडा सैक्टर, सोमा, अल्फा व ऑटो मार्किट में करीब डेढ बजे बहाल हुई, जबकि जवाहर चौक, मॉडल टाऊन, भाटिया कालोनी, सिरसा रोड, एसबीआई रोड व भट्टू रोड व देर रात साढ़े 12 बजे तक बिजली बहाल कर दी गई। बिजली निगम ने आंधी व तूफान से निपटने के लिए रात के समय आने वाले फाल्ट को दूर करने के लिए 3 टीमें बना रखी हैं। इन टीमों ने रातभर लाइनों को दुरूस्त कर बिजली सप्लाई शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जाखल में तेज आंधी, तूफान से मुख्य मार्ग पर गिरे पेड़
जाखल में बुधवार रात को तेज आंधी, तूफान ने क्षेत्र में तबाही मचाई। इस तेज आंधी, तूफान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। लगभग डेढ़ घंटे तक चली तेज आंधी के कारण कुछ जगहों पर सड़क किनारे लगे बड़े पेड़ व पेड़ की डालियां ध्वस्त हो गई। वहीं आंधी, तूफान के चलते जाखल शहर व ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। आंधी थमने के करीब दो घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। बिजली की बत्ती गुल होने से लोगों को गर्मी में बेहाल होना पड़ा। तेज आंधी के चलते जाखल कुलां मुख्य मार्ग पर तीन चार बड़े वृक्ष व उसकी डालिया गिर गई। इससे गनीमत ये रही कि पेड़ गिरने के दौरान वहां सड़क पर कोई वाहन मौजूद नहीं था अन्यथा जानमाल का नुकसान भी हो सकता था।