Logo
Summer Special Train: खाटू श्याम के भक्तों के लिए रेलवे ने उनकी सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस के बीच समर स्पेशल ट्रेन शुरू की है। जो 1 जून से 30 जून के बीच चलाई जाएगाी।

Summer Special Train: हरियाणा में खाटू श्याम के भक्तों के लिए रेलवे ने उनकी सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस के बीच समर स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन 1 जून से 30 जून के बीच नारनौल होते हुए चलेगी। दरअसल, गर्मी की छुट्टियों को लेकर रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली और अन्य जगहों में यात्रियों की संख्या में बढोतरी के चलते यह स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 

जानें क्या रहेगा ट्रेन का समय

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, गाड़ी नंबर  09637, रेवाड़ी-रींगस समर स्पेशल ट्रेन 1, 2, 8, 9, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 29 और 30 जून को 12 ट्रिप में रेवाड़ी से 11:40 बजे शुरू होते हुए 14:40 बजे तक रींगस पहुंचेगी। 

इसी तरह गाड़ी नंबर 09638, रींगस-रेवाड़ी समर स्पेशल ट्रेन 1, 2, 8, 9, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 29 और 30 जून को 12 ट्रिप में रींगस से 15:00 बजे रवाना होकर 18:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट और श्रीमाधोपुर स्टेशन पर रूकेगी।

Also Read: हरियाणा को मिली दो समर स्पेशल ट्रेन, जानिये बिना झंझट कैसे आरक्षित टिकट बुक करें

हिल स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन

राज्य में सबसे ज्यादा भीड़ हिल स्टेशन की तरफ जाने वाली ट्रेनों में देखा जा रहा है। इस भीड़ को देखते हुए साबरमती-हरिद्वार-साबरमती (5 ट्रिप) द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। जो ट्रेन वायाॉ रेवाड़ी-गुरुग्राम होते हुए जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार, गाड़ी नंबर 09425, साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 मई से 14 जून तक साबरमती से हर शुक्रवार और सोमवार से चलेगी को चलाई जाएगी। 

5379487