Logo
हरियाणा के रेवाड़ी में भड़ंगी गांव में एक 17 वर्षीय किशोर नहाने के लिए तालाब में उतर गया। तालाब में नहाते समय युवक पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से करीब 5 घंटे बाद युवक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बावल/रेवाड़ी: गर्मी के कारण भड़ंगी गांव में एक 17 वर्षीय किशोर नहाने के लिए तालाब में उतर गया। तालाब में नहाते समय युवक पानी में डूब गया। युवक के तालाब में डूबने की सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया। ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से करीब पांच घंटे बाद युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

12वीं कक्षा का छात्र था मृतक कुणाल

गांव भड़ंगी निवासी युवक कुणाल 12वीं कक्षा का छात्र था। कुणाल घर से जाने के बाद गांव के तालाब में नहाने लग गया। तालाब के आसपास काफी लोग थे। नहाते समय कुणाल का पैर तालाब की पैड़ियों से फिसल गया, जिसके कारण वह गहरे पानी में चला गया। आसपस के लोगों ने उसे बचाने के काफी प्रयास किए, परंतु वह गहरे पानी में डूब गया। सूचना मिलने के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों और गोताखारों को मौके पर बुलाया गया। करीब पांच घंटे बाद कुणाल को तालाब से निकाला गया। उसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

युवक की मौत से परिवार में छाया मातम

ग्रामीणों के अनुसार कुणाल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसके एक बहन भी है। परिवार का चिराग बुझ जाने के कारण परिवार में मातम छाया हुआ है। कुणाल की मौत के बाद गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीण मृतक के घर परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए पहुंचे। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

5379487