Logo
Trains Affected in Haryana: भिवानी-रोहतक रेल मार्ग के बीच लाहली स्टेशन पर नई गुड्स लाइन के काम को लेकर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है, जिस कारण राज्य की 8 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।  

Trains Affected in Haryana: हरियाणा में भिवानी-रोहतक रेल मार्ग के मध्य लाहली स्टेशन पर नई गुड्स लाइन के काम को लेकर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है, जिस कारण 5 से 8 मार्च के बीच 8 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक, भिवानी-रोहतक के बीच चलने वाली 5 ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, एक ट्रेन आंशिक रूप से रद्द होगा और दो ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

गाड़ी नंबर 04974, भिवानी-रोहतक ट्रेन 5 से 8 मार्च तक रद्द रहेगी।

गाड़ी नंबर  04977, रोहतक-भिवानी ट्रेन सिर्फ 6 मार्च को रद्द रहेगी।

गाड़ी नंबर 04978, भिवानी-रोहतक ट्रेन 7 मार्च को रद्द रहेगी।

गाड़ी नंबर  04975, रोहतक-भिवानी ट्रेन 5 से 8 मार्च तक रद्द रहेगी।

गाड़ी नंबर  04962, भिवानी-रोहतक ट्रेन 5 से 8 मार्च तक रद्द रहेगी।

ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव  

गाड़ी नंबर 14731, दिल्ली-बठिंडा ट्रेन 5 से 8 मार्च तक दिल्ली से चलेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-डोभ भाली-हांसी से होकर संचालित की जाएगी। वहीं, गाड़ी नंबर 14732, बठिंडा-दिल्ली ट्रेन 7 मार्च को बठिंडा से चलेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया हांसी-डोभ भाली-रोहतक होकर से  संचालित होगी।

Also Read: Weather Alert: ठंडा पड़ने लगा मौसम का मिजाज, 1 मार्च से बदलाव की संभावना

आंशिक रूप से रहेगी रद्द

गाड़ी नंबर 04969, दिल्ली-भिवानी ट्रेन 5 से 8 मार्च तक दिल्ली से चलेगी। जो  रोहतक तक संचालित होगी। यानी की यह रेल सेवा रोहतक-भिवानी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

5379487