Logo
PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त आने वाली है, लेकिन उससे पहले अगर किसी किसान ने ये 3 गलतियां की हैं, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जानिए क्या करना होगा काम...

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: भारत में एक लगभग आधी आबादी के लोग खेती और किसानी से जुड़े हैं। इनमें से बहुत से किसान आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं, जिसके लिए भारत सरकार की तरफ से किसानों को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना इनमें से ही एक है। इस योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी, जिसके तहत सरकार द्वारा हर साल किसानों को 6 हजार रुपये तीन किस्तों के माध्यम से दी जाती हैं। हर किस्त में 2000 रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से किसानों के खाते में भेजे जाते हैं।

अभी तक किसानों को इस योजना के तहत 18 किस्त मिल चुकी है। इसके बाद जल्द ही 19वीं किस्त भी जारी की जाएगी, लेकिन इसके लिए किसानों को इससे जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। अन्यथा उनकी किस्त इस बार नहीं आएगी। बता दें कि देश में कुछ किसान ऐसे भी हैं, जो गलत तरीके से इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसलिए सरकार अब इनके खिलाफ सख्त हो गई है।

ये 3 काम सबसे ज्यादा जरूरी

जानकारी के मुताबिक, जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली किस्त आने वाली है। इससे पहले सभी किसानों के जल्द से जल्द ये तीन काम करवा लेना चाहिए। अगर कोई किसान ये काम नहीं करवाता है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

1. ई-केवाईसी: अगर आप किसान सम्मान निधि का लाभ बिना किसी रुकावट के लेना चाहते हैं, तो आपको इस योजना में तुरंत ई-केवाईसी करा लेना चाहिए। सरकार की तरफ से पहले ही इसके बारे में जानकारी दे दी गई थी। अब भी ऐसे बहुत से किसान हैं, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाई है। ऐसे में उन्हें इस बार पैसे नहीं मिलेंगे।

2. गलत जानकारी करें ठीक: इस योजना के लिए आवेदन करते समय अगर कोई गलती हो गई हो या कोई गलत जानकारी दर्ज हो गई हो, तो ऐसे में आपका पैसा अटक सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए जल्द ही इन गलतियों को सही करवा लेना चाहिए।

3. डीबीटी ऑन करवाएं: किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वालों को अपने बैंक में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्टम ऑन करवाना बेहद ही जरूरी है, क्योंकि सरकार की तरफ से इसी सिस्टम के जरिेए पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें: MSP पर फसल बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी: रोहतक डीसी ने कहा- अंतिम डेट 20 जनवरी, जानिये कैसे कराएं पंजीकरण

5379487