Logo
हरियाणा के गुरुग्राम में बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से तीन श्रमिक मिट्टी में दब गए। हादसे के बाद तीनों श्रमिकों को बाहर निकाला गया, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने एक मरीज को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दोनों का उपचार किया।

Gurugram: सेक्टर-40 थाना एरिया के सेक्टर 45 में बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से तीन श्रमिक मिट्टी में दब गए। हादसे के बाद तीनों श्रमिकों को बाहर निकाला गया, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने एक मरीज को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दोनों श्रमिकों को उपचार के बाद घर भेज दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बेसमेंट में खुदाई के दौरान हुआ हादसा

घटना, वीरवार सांय करीब पांच बजे की है। जब एमपी के दमोह के गांव रेवरिया निवासी 42 वर्षीय लीलू बंसल सेक्टर 45 के एक प्लॉट में बेसमेंट की खुदाई कर रहा था। उसके साथ पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी खुशवर और बिहार के खगड़िया निवासी लल्लन भी काम कर रहे थे। इसी दौरान मिट्टी ढह गई और तीनों मिट्टी में दब गए। आनन फानन में पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक सहायता के बाद तीनों को मिट्टी से बाहर निकाला गया और निकट के अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने लीलू बंसल को मृत घोषित कर दिया। वहीं खुशवर और लल्लन को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

सेक्टर 45 में परिवार के साथ रहता था मृतक

लीलू बंसल सेक्टर-45 में ही अपने परिवार के साथ रहता था। परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा उन्हें सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए गए, जिसके चलते हादसा हुआ और लीलू बंसल की मौत हो गई। अगर उन्हें सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाए गए होते तो लीलू बंसल की जान बच सकती थी। ठेकेदार ने लापरवाही करते हुए बेसमेंट की खुदाई का काम करवाया, जिसके कारण इस हादसे में लीलू की जान गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

5379487