Logo
लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा सचिवालय में दोबारा रौनक लौट आई। अधिकांश मंत्रियों ने चुनावी थकान उतारकर दफ्तर संभाल लिए। साथ ही विकास को रफ्तार देने, लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने में जुट गए हैं।

योगेंद्र शर्मा, हरियाणा: लोकसभा चुनावों का परिणाम सामने आने और चुनाव आचार संहिता की तलवार वीरवार को हट जाने के साथ ही हरियाणा सचिवालय भी गुलजार हो गया। अधिकांश मंत्रियों ने चुनावी थकान उतारकर दफ्तर संभाल लिए। साथ ही विकास को रफ्तार देने, लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने में जुट गए हैं। खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधायक पद की शपथ ली और दोपहर बाद तक कई विभागों की मैराथन बैठकें कर साफ कर दिया कि राज्य में आने वाले वक्त में विधानसभा का चुनाव भी होना है, इसलिए कामकाज तेजी के साथ होने चाहिए ताकि जनता को राहत महसूस हो सके।

लोकसभा की 5 सीटों को लेकर होगी समीक्षा बैठक 

सूत्रों का कहना है कि जल्द ही लोकसभा चुनावों में भाजपा के हाथ से पांच सीटें निकल जाने को लेकर भी समीक्षा बैठक होगी। साथ ही आने वाले वक्त में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। लोकसभा चुनावों में जहां पर भी कमियां रहीं है, उनको दूर करने, कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के साथ ही विकास को रफ्तार देने की रणनीति तैयार कर ली गई है। इसके साथ ही तमाम फीडबैक लेकर खामियों को तुरंत ही दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने विधायक दल की बैठक व मंत्रियों को कहा है। वीरवार को सुभाष सुधा के अलावा सीएम खुद चौथे फ्लोर पर अपने दफ्तर और मीटिंग हाल में व्यस्त रहे।

जल्द ही राहत देने की तैयारी

सूबे में प्रॉपर्टी आईडी की बात हो या फिर एनओसी लेने का मामला, आम लोगों को होने वाली दुख तकलीफ को ध्यान में रखते हुए राज्य की नायब सरकार कुछ राहतों की घोषणा कर सकती है, ताकि विस चुनावों तक लोगों में एक सही संदेश जाए। इतना ही नहीं, पंचों, सरपंचों के सामने होने वाली दिक्कतों व वित्तीय पावर देने सहित कई मामलों में सरकार कुछ राहतें प्रदान करने की तैयारी पर मंथन कर रही है।

5379487