Logo
Haryana Lok Sabha Elections: हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होते ही मतदान की तैयारियां शुरू कर दी गई है। साथ ही इस भीषण गर्मी को देखते हुए वोटरों के लिए विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया जाएगा।

Haryana Lok Sabha Elections: हरियाणा में कल गुरुवार को लोकसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। वहीं अब राज्य में 10 सीटों पर 25 मई मतदान होने वाला है। इस भीषण गर्मी में मतदाताओं का ध्यान रखते हुए चुनाव आयोग द्वारा पोलिंग बूथ पर कई इंतजाम किए जाएंगे। हरियाणा निर्वाचन आयोग ने हर पोलिंग बूथ पर पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की है। यह पैरामेडिकल स्टाफ पोलिंग बूथ पर आने वाले मतदाताओं का ध्यान रखेंगे।

मतदान के दिन मौसम का हाल 

मौसम विभाग अनुसार मतदान वाले दिन 25 मई को भी लू का रेड अलर्ट जारी किया है। यानी शनिवार को अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि वोटिंग वाले दिन ही नौतपा शुरू हो रहा है। इस दौरान भीषण गर्मी के साथ 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं भी चलेंगी। ऐसे में मतदाताओं को गर्मी के प्रकोप का सामना करते हुए रिकॉर्ड मतदान का लक्ष्य पूरा करना होगा। 

इमरजेंसी में मेडिकल सुविधा होगी उपलब्ध

अगर किसी को गर्मी से चक्कर या घबराहट महसूस होगी तो तुरंत बूथ पर ही अपना इलाज करवा सकते है। साथ ही तबीयत अधिक बिगड़ने पर इमरजेंसी में मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। हर बूथ पर ठंडा पानी और ORS के पैकेट का भी इंतजाम किया जाएगा ताकि मतदाताओं को गर्मी में वोटिंग के समय कोई दिक्कत ना हो।

मतदान के लिए तैयारियां शुरू

वहीं, हिसार में मतदान को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है, आज शुक्रवार महाबीर स्टेडियम से सभी पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। जिले में 1312 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन बूथ के लिए 6300 कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी लगाई गई है। एक पोलिंग पार्टी में चार कर्मचारी होंगे और उनके साथ पुलिस कर्मचारी जाएंगे।

सभी कर्मचारी आज रात तक अपने बूथ पर पहुंचेंगे और वहां पर मतदान केंद्र स्थापित करेंगे। उसके बाद शनिवार यानी 25 मई को मतदान शुरू होने से लगभग एक घंटे पहले सभी पार्टियों के एजेंट के सामने ईवीएम की जांच की जाएगी। रिहर्सल होने के बाद सुबह सात बजे मतदान शुरू किया जाएगा।

सभी बूथों पर सुरक्षा बल तैनात

हर बूथ पर दो ईवीएम लगाई जाएंगी और वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर आफिसर, ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे। साथ ही पुलिस बल भी बूथ पर तैनात रहेगी। पुलिस की ओर से किसी व्यक्ति को मोबाइल फोन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Also Read: हरियाणा लोकसभा चुनाव 2024: वोटिंग से पहले नरेश टिकैत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, 14 साल पूराना है मामला

हिसार लोकसभा में सभी संवेदनशील बूथों पर पुलिस की नजर रहेगी। सबसे कम संवेदनशील बूथ उचाना में 8 हैं। इसके अलावा आदमपुर में 43 बूथ, उकलाना में सबसे अधिक 63 बूथ, नारनौंद में 27 बूथ, हांसी में 17 बूथ, बरवाला में 48 बूथ, हिसार में 12 बूथ, नलवा में 35 बूथ और बवानीखेड़ा में 44 संवेदनशील बूथ हैं।

5379487