योगेंद्र शर्मा, हरियाणा: राज्य की अफसरशाही में बदलाव और तबादला सूची का इंतजार लंबा होता जा रहा है। बताया जा रहा है कि बदलाव और सूची को लेकर होमवर्क पूर्ण हो चुका है, जिस पर हाईकमान की मुहर लगते ही यह जारी हो जाएगी। सीएमओ से एक वरिष्ठ अफसर के यूटी में जाने की चर्चा है। जबकि पीएस सीएम के केंद्र में जाने की तैयारी है। एचएसवीपी में तैनात टीएल सत्या भी केंद्र में जाने वालों की लाइन में हैं। इसके अलावा प्रदेश से लेकर जिलों में तैनात अफसरों में बदलाव होना है।
अफसरशाही में बदलाव का इंतजार होता जा रहा लंबा
अफसरशाही में बदलाव की सूची आने का हर रोज इंतजार हो रहा है लेकिन इसमें लगातार देरी होती जा रही है। पिछले माह से ही बदलाव की बयार की सूचनाएं चल रही थी। वैसे, आचार संहिता के हट जाने के तुरंत बाद भी बदलाव की तैयारी थी। लेकिन बड़ा बदलाव अभी तक नहीं हुआ है। नवनियुक्त सीएम नायब सैनी के कार्यकाल के सौ दिन पूरे हो गए है। वे एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं। पूर्व सीएम मनोहरलाल के अनुभव का फायदा भी सैनी को मिल रहा है।
सीएमओ में भी बदलाव की तैयारी
सूत्रों का कहना है कि सीएमओ (मुख्यमंत्री आफिस) में जहां कुछ चेहरों में बदलाव की तैयारी है। वहीं कई अफसर दिल्ली जाने की तैयारी में हैं। इक्का दुक्का अफसर यूटी चंडीगढ़ में तैनाती का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा लोकसभा चुनावों के दौरान मनमानी करने वाले अफसरों पर भी धीरे धीरे कार्रवाई की जा रही है। जनप्रतिनिधियों के साथ ठीक व्यवहार नहीं करने वालों पर शिकंजा कसते हुए तबादले की तैयारी है। सीएम औऱ पूर्व सीएम ने यह बात सार्वजनिक तौर पर भी कह दी है।
समीक्षा बैठक में कई बार हो चुकी अफसरशाही की चर्चा
लोकसभा चुनाव की समीक्षा और मंथन कई बार हो चुका है। एक बार फिर से रविवार को रोहतक में भाजपा का कार्यक्रम है, जिसमें नए प्रभारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। सभी इस दौरान वर्तमान सियासी हालात और लोकसभा चुनावों में पांच सीटों पर नुकसान होने व आने वाले विस चुनावों को लेकर भी रणनीति तैयार होगी। संभवतया इस बैठक में अफसरशाही और आने वाले वक्त में तबादले पोस्टिंग पर भी मंथन होगा।