Winter Vacations in Haryana: हरियाणा में सर्दी का प्रकोप जारी है। प्रदेश में घने कोहरे और ठंड को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में इस बार सीजन की सबसे ठंडी रात का भी रिकॉर्ड टूट गया है। सर्दी का आलम ये है कि महेंद्रगढ़ का न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री पहुंच गया है। सर्दी के चलते लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। सर्दी को देखते हुए हरियाणा में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। हरियाणा शिक्षा विभाग ने तीसरी कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां 20 जनवरी तक बढ़ाने की घोषण की है। हालांकि इसके ऊपर की कक्षाओं की छुट्टियों का फैसला जिलों के डीसी खुद ले सकते हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से इस संबंध में आज सोमवार को आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
15 जनवरी तक घोषित था विंटर वैकेशन
बता दें कि इससे पहले प्रदेश में विंटर वैकेशन 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घोषित किया गया था। मगर प्रदेश में अभी भी ठिठुराने वाली सर्दी का दौर जारी है। सर्दी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ये छुट्टीयां बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में 15 से 16 जनवरी तक कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की है। इसको लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है। जिसके लेकर शिक्षा विभाग पहले ही सावधानी बरत रहा है। शिक्षा विभाग ने स्कूल बंद करने के आदेश को सख्ती से लागू करने की हिदायत दी है। गौरतलब है कि सर्दी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को छुट्टियां बढ़ाई है। जिससे बच्चों के गार्जियन उनका ख्याल घर पर रख सके।
ये भी पढ़ें:- Weather Updates: दिल्ली में ठंड और कोहरे का कहर जारी, 100 फ्लाइट्स लेट, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
चंडीगढ़ और पंजाब में भी बढ़ी छुट्टियां
बताते चलें कि इससे पहले चंडीगढ़ में भी कड़ाके की सर्दी को देखते हुए पहली क्लास से लेकर 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां 21 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। हालांकि स्कूल तब तक ऑनलाइन पढ़ाई करवा सकेंगे। चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग के अनुसार कक्षा 9वीं से12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाएं सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 4 बजे तक लगाई जा रही है।
वहीं, पंजाब में भी 5वीं कक्षा तक के सभी सरकारी, एडेड और प्राइवेट स्कूलों की छूट्टीयां 21 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। वहीं मिडिल, हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमवार सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे। वहीं, डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सुबह 9 से 4 बजे तक का रहेगा।