Logo
मॉडल टाउन में झूठे मुकदमे में फंसाकर लाखों रुपये ऐंठने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला से तीन लाख रुपये कैश भी बरामद किया है। आरोप है कि महिला ने झूठे केस में फंसाकर एक युवक से 10 लाख रुपये की मांग की थी।

Haryana News: रेवाड़ी के थाना मॉडल टाउन में झूठे मुकदमे में फंसाकर लाखों रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी महिला को उसके सहयोगी समेत 3 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि झूठी शिकायत दर्ज कराने के बाद फैसले के नाम पर 5 लाख रुपये ऐंठ चुकी है। महिला ने एक बार फिर युवक को फंसाने के लिए शिकायत दर्ज करा दी और इस बार उसने शिकायत वापस लेने की ऐवज में 10.20 लाख रुपये की मांग की। लेकिन, पुलिस ने जाल बिछाकर महिला को अरेस्ट कर लिया। 

दरअसल, महेंद्रगढ़ के तोताहेड़ी निवासी संदीप की पत्नी राकेश देवी ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को दर्ज शिकायत की। जिसमें बताया गया कि उसके जेठ राजबीर की साली शर्मिला चांदपुर की ढाणी में रह रही है। उसकी जेठानी भतेरी ने उसके पति को कुछ सामान देने के लिए शर्मिला के घर पहुंचाने के लिए भेजा था। वहां शर्मिला ने संदीप से पूछा कि वह क्या काम करता है, तो संदीप ने उसे बताया कि वह एक कंपनी में बड़े पद पर कार्य करता है। इसके बाद शार्मिला ने पैसे ऐंठने के लिए मॉडल टाउन थाना पुलिस को गत 10 फरवरी को झूठी शिकायत दर्ज करा दी। संदीप के भाई राजबीर ने समझौता कराने के प्रयास किए, तो शर्मिला ने समझौता करने के नाम पर 5 लाख रुपये की डिमांड की। इसके बाद पैसे देकर समझौता करा दिया गया। संदीप के भाई राजबीर का कुछ समय बाद आकस्मिक निधन हो गया। 
दोबारा शिकायत देकर की ज्यादा पैसे की मांग
राजबीर की मौत के बाद गत 11 मई को शर्मिला ने संदीप के खिलाफ फिर से मॉडल टाउन थाने में शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद लांबी निवासी बिजेंद्र ने उसे फोन पर बताया कि शिकायत वापस लेने के लिए शर्मिला 10.20 लाख रुपये की डिमांड कर रही है। अगर उसे रकम नहीं दी, तो जेल जाना पड़ेगा। संदीप ने बातचीत मोबाइल रिकॉर्ड करने के बाद पुलिस को सौंप दी। इसके बाद पुलिस ने महिला व उसके सहयोगी को रंगे हाथों पकड़ने की जाल बिछाया। जिसमें दोनों आसानी से फंस गए।
एसपी ने जानकारी मिलने के बाद लिया एक्शन
जब यह मामला एसपी शशांक कुमार सावन के नोटिस में आया तो उन्होंने तुरंत अधिनस्थ अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने जिला उद्यान अधिकारी मंदीप सिंह ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में साथ लेकर कार्रवाई शुरू की। पांच सौ रुपये के नोटों की 6 गड्डियों पर हस्ताक्षर करने के बाद संदीप और उसकी पत्नी राकेश को यह राशि देने के लिए भेज दिया। एक गाड़ी में इंतजार कर रहे शर्मिला और बिजेंद्र ने जैसे ही रकम पकड़ी, पुलिस ने दोनों को मौके पर दबोच लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

5379487