Logo
हरियाणा के यमुनानगर में ढाबे पर खाना खाने गए युवक की कार से कुचले जाने पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

Yamunanagar: जिले के बिलासपुर में बीती रात ढाबे पर खाना खाकर घर लौट रहे युवक को कार ने कुचल दिया। धुंध अधिक होने के कारण कार चालक को सड़क किनारे जा रहा युवक दिखाई नहीं दिया, जिससे हादसा हो गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

मृतक की बिलासपुर में थी सब्जी की दुकान

बिलासपुर के नाई मौहल्ला निवासी गौरव ने बताया कि वह अपने भाई सौरव के साथ छोटा अड्डा बिलासपुर में सब्जी की दुकान करता है। रात को साढ़े 10 बजे वह अपने भाई सौरव के साथ बिलासपुर-साढौरा रोड पर स्थित ढ़ाबे पर खाना खाकर घर लौट रहे थे। धुंध अधिक होने के कारण वह सड़क की साइड में कच्चे रास्ते से जा रहे थे। तभी पीछे से एक कार चालक आया। धुंध अधिक होने के कारण उसे कुछ भी दिखाई नहीं दिया, जिसके बाद आरोपी ने उसके भाई सौरव को टक्कर मार दी। हादसे में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी कार चालक कुछ देर रूकने के बाद वहां से फरार हो गया। वह घायल को अस्पताल लेकर गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

चालक के अचानक से ब्रेक लगाने पर गाड़ी से नीचे गिरा व्यक्ति, मौत

बिहार के जिला कटिहार निवासी नौशाद ने बताया कि उसका पिता नुरसेद 15 जनवरी को रादौर रोड से महिंद्रा बलेरो पर सामान लोड करके जगाधरी जा रहा था। महावीर चौक के पास बलेरो चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए, जिससे उसका पिता गाड़ी से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी के मालिक ने मौके पर पहुंचकर उसके पिता को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रैफर कर दिया। इलाज के दौरान उसके पिता की मौत हो गई। उसने आरोप लगाया कि गाड़ी चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कर्रवाई शुरू कर दी।

5379487