Logo
हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर 3 आरोपियों ने एक युवक से 7 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

Yamunanagar: पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर लोहरान गली निवासी बसंत कुमार से सात लाख रुपए हड़पे गए। आरोप सेक्टर 17 निवासी सौरव राणा, यशपाल राणा व गौरव राणा पर लगाया गया। आरोपितों ने 14 लाख रुपए में नौकरी लगवाने की बात कही थी। आधे पैसे नौकरी लगने से पहले व आधे बाद में देने तय हुए थे। पैसे लेने के बाद भी आरोपियों ने नौकरी नहीं लगवाई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

रोजगार की तलाश में था पीड़ित युवक

जानकारी अनुसार जगाधरी की लोहरान गली निवासी बसंत कुमार रोजगार की तलाश में था। इस दौरान उसकी 2019 में सेक्टर 17 निवासी सौरव राणा से जिम में मुलाकात हुई। आरोपी ने उसे कहा कि उसके परिवार के सदस्यों यशपाल राणा व गौरव राणा की पुलिस विभाग में बड़े-बड़े अधिकारियों के साथ जान पहचान है। वह उसे पुलिस की नौकरी में लगवा देगा। आरोपी ने उसे नौकरी लगवाने के लिए 14 लाख रुपए मांगे। आरोपियों ने सात लाख रुपए नौकरी लगने से पहले तथा सात लाख रुपए नौकरी लगने के बाद देने तय किए। उसने आरोपियों पर विश्वास करके उन्हें सात लाख रुपए दे दिए। मगर इसके बाद भी आरोपियों ने उसे नौकरी नहीं दिलवाई।

आरोपियों ने 6 लाख का दिया चेक, बैंक में हो गया आउंस

पीड़ित बसंत कुमार ने बताया कि जब उसने आरोपियों से बात की तो वह टाल मटोल करने लगे। इस संबंध में उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। जिस पर आरोपी पुलिस के सामने छह लाख रुपए वापस करने के लिए तैयार हो गया। आरोपी ने उसे चेक दिए। जब यह चेक बैंक में लगाए तो उसमें से पांच लाख का चेक बाउंस हो गया। जब उसने आरोपियों से बात की तो वह उसे धमकी देने लगे। परेशान होकर उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

5379487