Yamunanagar: गांव हरनौली निवासी विक्रम से नग्न अवस्था में बनाई गई वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 90 हजार रुपए की ठगी की गई। जब उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।
व्हाट्सएप नंबर पर कॉल कर दी थी धमकी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव हरनौली निवासी विक्रम ने बताया कि पांच जुलाई को उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। इस दौरान आरोपी ने उसकी धोखे से नग्न वीडियो बना ली। आरोपी ने उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसों की मांग की। इस दौरान आरोपी ने उससे अलग-अलग करके अपने अकाउंट में 90 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। जब उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
अमेरिका भेजने के नाम पर 39 लाख की ठगी मामले में आरोपी काबू
कैथल में युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर 39 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में थाना सदर पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया। एएसआई प्रवीन कुमार की टीम ने आरोपी गांव कमालवाला जिला फतेहाबाद निवासी सूरजमल उर्फ सुरजु को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि ठगी के अन्य मामलों का भी खुलासा हो सके।