Logo
Ambala Youth Protest: हरियाणा के अंबाला में नीट परीक्षा को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और युवाओं ने पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

Ambala Youth Protest: अंबाला में नीट परीक्षा के दौरान हुई धांधली को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी विरोध में उतरे। आज शनिवार को कमेटी के सचिव चेतन चौहान की अगुवाई में युवाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट करते हुए प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने निकाले  पैदल मार्च

सेक्टर 10 गुरुद्वारा चौक से पैदल मार्च निकालते हुए प्रदर्शनकारी बीजेपी के जिला कार्यालय पहुंचे और घेराव कर पार्टी दफ्तर पर ताला लगा दिया। इसके साथ ही सरकार के खिलाफ बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की और पीएम मोदी को युवाओं के भविष्य को अंधकार में झोंकने का जिम्मेदार ठहराया।  

कांग्रेस कमेटी सचिव ने कहा कि जब सरकार देश की शिक्षा व्यवस्था नहीं चला सकती तो उन्हें बीजेपी कार्यालय भी नहीं चलाना चाहिए। इसी के विरोध में अंबाला बीजेपी जिला कार्यालय के गेट पर प्रदर्शनकारियों ने ताला लगा दिया। चेतन चौहान ने कहा कि आज जहां-जहां बीजेपी की सरकार मौजूद है, वहां-वहां पेपर लीक हो रहे हैं, जिसे देखकर ये समझ नहीं आता कि बीजेपी शासित राज्यों में सरकारों का राज है या शिक्षा माफियाओं का राज।

उन्होंने आगे कहा कि आज देश के युवा अपने भविष्य को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उनमें इस बात का डर बैठ गया है कि जब वे एक साल की तैयारी के बाद परीक्षा देने जाएंगे तब पेपर होगा की नहीं या फिर पेपर पहले से लीक हो जाएगा। इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ छात्रों और युवा भी शामिल हुए और साथ ही हाथ में पोस्टर और बैनर लेकर अपना रोष प्रकट किया।

Also Read: नीट पेपर मामले में झारखंड के देवघर से 5 लोग गिरफ्तार; हजारीबाग के सेंटर से आउट हुआ था पेपर

भिवानी में युवाओं का प्रदर्शन

वहीं दूसरी ओर शनिवार को भिवानी में यूजीसी नेट पेपर घोटाला और एचसीएस भर्ती घोटाला मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस ने शहर में जुलूस निकाला और शहरभर में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि सतारूढ़ सरकार की लापरवाही की वजह से रोजाना पेपर लीक हो रहे हैं, जिसके चलते परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के साथ अन्याय हो रहा है। अगर पेपर लीक मामला नहीं रुका तो वह पूरे राज्य में आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487