Logo
Animal Trafficking: प्रदेश में पशु तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर हिंदू समाज में रोष बना हुआ है। नूंह के एक गांव से गाय चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें कुछ बदमाश गाय को कार में डालकर फरार गए।

Nuh News: हरियाणा में आए दिन पशु तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। इसी बीच नूंह जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें देर रात को कुछ बदमाशों ने गाय को कार में भरकर चोरी करके ले गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तीन बदमाश सेंट्रो कार में सवार होकर आए। उन्होंने गाय को कार में डाल दिया और मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

30 सेकंड की गाय की चोरी

सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि देर रात को तीन बदमाश कार में सवार होकर आए। उस समय आसपास के सभी लोग सो रहे थे। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि उनमें से एक बदमाश कार के अंदर ही ड्राइवर सीट पर बैठा हुआ है, जबकि दो बदमाश बाहर निकलकर पहले आसपास में देखते हैं। इसके बाद दोनों आरोपी गाय के पास जाते हैं और उसे कार के पास ले आते हैं।

बताया जा रहा है आरोपियों ने मात्र 30 सेकंड क अंदर गाय को कार के पीछे की डिग्गी में घुसा दिया। इसके बाद तीनों बदमाश कार में बैठकर फरार हो गए। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी नूंह में पशु चोरी के कई मामले सामने आए हैं।

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

इस मामले की को लेकर किरंज गांव के रहने वाले रामफल ने रोजका मेव पुलिस थाने में शिकायत दी। उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी गाय 6 महीने की गर्भवती है। वह रोजाना की तरह अपनी गाय को घर के बाहर बांधकर सो गया था, लेकिन सुबह करीब 5 बजे देखने पर पता चला कि गाय अपनी जगह से गायब है। इसके बाद आसपास के इलाकों में गाय की खोज की गई, जिसके बाद पड़ोसी के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखी गई।

इसमें पता चला कि देर रात को कुछ बदमाश गाय को चोरी करके ले गए। वहीं, इस घटना के बाद से पूरे हिंदू समाज में आक्रोश फैला हुआ है। उनका कहना है कि आए दिन प्रदेश में पशु तस्करी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसको लेकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है।

ये भी पढ़ें: भ्रूण लिंग जांच के खिलाफ धरना : जहां से मिली अवैध अल्ट्रासाउंड मशीन, उस घर के मालिक पर भी केस दर्ज करवाने पर अड़े ग्रामीण

jindal steel jindal logo
5379487