Logo
Nuh HSEB team Attacked: हरियाणा के नूंह में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान HSEB की टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Nuh HSEB team Attacked: नूंह में आज यानी 3 जनवरी शुक्रवार को हरियाणा स्टेट एन्फॉर्समेंट ब्यूरो (HSEB) की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है। उस दौरान खनन माफिया ने HSEB की टीम पर हमला कर दिया। हमले में टीम के दो अधिकारी घायल हो गए। अवैध खनन कार्य में पकड़े गए  ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी आरोपियों ने अधिकारियों से जबरन छुड़ा लिया। इस मामले में तीन आरोपियों समेत 22 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फिलहाल टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश में जुटी हुई है।

HSEB के SHO ने शिकायत में क्या बताया?

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को दी गई शिकायत में HSEB के SHO सूरजमल ने बताया कि उनकी टीम नूंह के घाटा शमशाबाद गांव में अवैध खनन की जांच करने के लिए गए थे। जब एएसआई राकेश और ड्राइवर रीफिक फिरोजपुर झिरका-बीवान रोड पर पहुंचे। उस दौरान उन्होंने पत्थरों से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को देखा। उन्होंने उसे रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन आरोपी अपनी गाड़ी लेकर जंगल की तरफ भाग गए। SHO का यह भी कहना है कि उनमें से एक ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर गांव की ओर चला गया। जबकि दो ट्रैक्टर जंगल की तरफ भाग गए। जिसके बाद कुछ देर में 25 लोग मौके पर आग गए और टीम पर पत्थर से हमला करने लगे। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। 

Also Read: एंटी करप्शन ब्यूरो, घरौंडा एसडीएम का रीडर 3000 रुपए रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

SHO सूरजमल का कहा है  कि इस हमले में वह और उनके साथी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि जो ट्रक जांच के वक्त जब्त किए गए थे, उन्हें भी आरोपी अपने साथ ले गए। घटना के बारे में पता लगते ही फिरोजपुर झिरका के एसएचओ अमन सिंह भी मौके पर पहुंच गए, तब तक आरोपी भाग चुके थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी मूली, अरशद और ढोला के खिलाफ केस कर लिया गया है। इसके अलावा 22  अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Also Read: हरियाणा के सोनीपत में NIA ने मारी रेड, किराना कारोबारी और पूर्व सरपंच के घर की छापेमारी, बेटों का खंगाला गैंगस्टर कनेक्शन!

5379487