नूंह: गांव बिछौर में उस समय हाहाकार मच गया, जब गांव के ही दो ट्रक ड्राइवरों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत होने की सूचना मिली। हादसे में एक क्लीनर की भी मौत हुई है, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्याज लेकर फरीदाबाद जा रहे थे मृतक
जानकारी अनुसार रिजवान निवासी बिछौर पिछले 10 साल से ट्रक ड्राइवर है। उसके साथ छत्तीसगढ़ का रहने वाला मोनू क्लीनर है। मंगलवार को दोनों ट्रक में प्याज लेकर फरीदाबाद जा रहे थे। जब वह मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के आगरा - मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर खूबत घाटी के पास पहुंचे तो उसी दौरान अचानक ट्रक का अगला टायर फट गया और ट्रक पलट गया। हादसे के दौरान ट्रक में आग लग गई। आग लगने के कारण दोनों ट्रक में जिंदा जल गए। अभी मृतकों का शव घर नहीं पहुंचा है।
हैदराबाद में हादसे का शिकार हुआ ट्रक चालक
दूसरा हादसा हैदराबाद में हुआ, जहां ट्रक चालक हाकम निवासी बिछौर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि हाकम पिछले 20 सालों से गाड़ी चलाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। मंगलवार को उनकी गाड़ी सामने चल रही एक गाड़ी से टकरा गई, जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक हाकम का शव गांव पहुंचा, जहां देर रात सुपर्द ए खाक किया गया। मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं। ग्रामीणों ने सरकार से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की, ताकि परिवार का गुजारा आसानी से हो सके।