CM Saini at Gurdwara Shri Nada Sahib: पंचकूला में आज यानी 6 जनवरी सोमवार को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के मौके पर सीएम सैनी ने गुरुद्वारा नाडा साहिब के दर्शन किए हैं। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा के लोगों को गुरु गोबिंद सिंह जी जयंती की शुभकामनाएं दी हैं। सीएम सैनी ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि श्री गोबिंद सिंह जी खालसा पंथ के 10वें गुरू थे। आज पूरे देश में उनके के पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है।
गुरु गोबिंद सिंह जी का परिवार देश के लिए प्रेरणा स्रोत- सीएम सैनी
मीडिया से बात करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह और उनके परिवार ने समाज, धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अहम योगदान दिया है। सीएम सैनी ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के दोनों बेटों ने धर्म की रक्षा के लिए दीवारों में चिनवाए जाने जैसा बलिदान दिया है। सीएम सैनी ने गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार को पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
इसके अलावा सीएम सैनी ने प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, हमारी सरकार हरियाणा के विकास को गति देने का काम कर रही है। सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने फैसला लिया है कि हर महीने जिला उपायुक्त (डीसी) और एसपी गांव-गांव जाकर लोगों की समस्या को सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे।
वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह !
— CMO Haryana (@cmohry) January 6, 2025
आज पंचकूला स्थित गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP ने माथा टेककर हरियाणा व प्रदेशवासियों की उन्नति तथा सुख-समृद्धि हेतु अरदास की। pic.twitter.com/IeXGLL7bI0
Also Read: हरियाणा में 2 मंजिला मकान के लिए स्टिल्ट पार्किंग जरूरी, जानिये क्या रहेंगे नियम
अपराधी की कोई जात नहीं होती- सीएम सैनी
सीएम सैनी ने कहा कि उनकी सरकार ने बेटियों की शिक्षा के लिए भी अहम फैसले लिए हैं। इसके लिए सरकार ने प्राइवेट कॉलेज में बेटियों को फ्री शिक्षा देने का फैसला किया है। इस मौके पर सीएम सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस नेता, जिनमें रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और अन्य शामिल हैं, बिना तथ्यों के ट्वीट करके माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं।'
दलित लड़की की आत्महत्या पर सीएम सैनी ने कहा कि यह गंभीर मामला है और जांच चल रही है। इसकी आड़ में कांग्रेस के नेता राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार ने फैसला लिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले में CBI जांच भी कराई जाएगी। सीएम सैनी ने कहा कि अपराधी की कोई जात नहीं होती। हर अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: हरियाणा में अब फ्लैट खरीदना होगा मुश्किल, सरकार के फैसले से आमजन की जेब पर पड़ेगा असर