Logo
Haryana BJP Headquarter: हरियाणा भाजपा कार्यालय को आज पंचकूला में स्थापित कर दिया गया है। सीएम सैनी और मोहनलाल बड़ौली ने पूजा करके नए भाजपा कार्यालय को शुरू किया है।

Haryana BJP Headquarter: पंचकूला में आज यानी 6 अप्रैल रविवार को करीब 35 साल बाद हरियाणा भाजपा मुख्यालय का स्थानांतरण कर दिया गया है। बता दें कि बीजेपी ऑफिस का स्थानांतरण रोहतक से पंचकूला के पंच कमल परिसर में किया गया है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद रहे।

सीएम सैनी और बड़ौली ने किया हवन

रामनवमी के दिन सीएम सैनी और मोहनलाल बड़ौली ने विधि-विधान से हवन-पूजन करके नए भाजपा कार्यालय का शुभारंभ किया। बता दें कि आज हरियाणा बीजेपी का 45वां स्थापना दिवस भी है। इस दौरान नए कार्यालय में बीजेपी के कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए भी सरकार अग्रणी है। क्योंकि आज पार्टी का स्थापना दिवस भी है, ऐसे मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि समारोह के दौरान अटल सभागार का भी उद्घाटन किया जाएगा। इस सभागार का नाम भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में रखा गया है।

Also Read: सीएम सैनी ने विपक्ष को दिया करारा जवाब, राजनीतिक फायदे के लिए करते हैं वक्फ का विरोध, इन नेताओं को बताया 'चचेरा भाई'

मोदी जी हरियाणा को दिल के करीब रखते  हैं- बड़ौली

इस अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि '14 अप्रैल को  पीएम मोदी हरियाणा दौरे पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद वो हरियाणा आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक ही दिन में उनके दो कार्यक्रम हैं, ये बहुत बड़ी बात है। हरियाणा के लिए ये बहुत सौभाग्य की बात है कि मोदी जी हरियाणा को अपने दिल के इतने करीब रखते हैं।

सबसे पहले वो हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और वहां से हवाई सेवाएं शुरू होंगी। पहली फ्लाइट हिसार से अयोध्या के लिए होगी। टर्मिनल का शिलान्यास भी किया जाएगा, उसके बाद यमुनानगर में पावर प्लांट को अपग्रेड करते हुए 800 मेगावाट के पावर प्लांट का शिलान्यास भी करेंगे।'

पहले बीजेपी का कार्यालय चंडीगढ़ में स्थित था, जिसे बाद में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर मंगलसेन के निधन (वर्ष 1990) के बाद रोहतक स्थानांतरित किया गया था। अब इसे पंचकूला में स्थापित कर दिया गया है।

Also Read: राजस्थान के सीएम भजनलाल ने नायब सैनी को लिखा पत्र, कहा- अवैध खनन रोकने के लिए साझा प्रयास जरूरी

5379487