Logo
Panchkula Rain Drains: पंचकूला में नालों की सफाई के लिए सरकार की ओर से 95 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दी गई है। परियोजना के तहत नालों के सौंदर्यीकरण के अलावा रिटेनिंग वॉल भी बनाई जाएगी।

Panchkula Rain Drains: पंचकूला में बहने वाले दो नालों की सफाई और सौंदर्यीकरण को लेकर सरकार ने मंजूरी दे दी है। हरियाणा सरकार ने इस परियोजना के लिए 95 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। परियोजना के तहत नालों की सफाई के अलावा उसके आसपास 11 फीट ऊंची रिटेनिंग वॉल बनाई जाएगी। वॉल बन जाने से कूड़ा कचरा और अन्य अपशिष्ट फेंकने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

परियोजना के तहत क्या काम होंगे ?

पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट (PMD) अथॉरिटी के अधिकारियों के अनुसार, परियोजना को लेकर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके बाद संबंधित एजेंसी को काम सौंपने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा, सरकार द्वारा IIT से इस परियोजना की जांच भी करवाई जाएगी। ताकि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। PMD ने नालों के आसपास पैदल और साइकिल ट्रैक, बच्चों के लिए खेल के मैदान और हरित क्षेत्र विकसित करने की योजना बनाई है। इससे पर्यावरण को फायदा मिलेगा।

हरियाली बढ़ाने के लिए नालों के आस-पास पेड़ लगाए जाएंगे। इन सभी कामों के पूरा हो जाने के बाद शहरों में रहने वाले लोगों को साफ-सुथरी सार्वजनिक जगह मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि इसे लेकर जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। समय से काम को पूरा किया जा सके।

Also Read: जल शक्ति अभियान कैच द रेन का शुभारंभ, हरियाणा में पानी की समस्या होगी दूर, सीआर पाटिल के फैसले पर CM सैनी ने लगाई मुहर

इन नालों का होगा सौंदर्यीकरण

पंचकूला में पहला नाला करीब 6.7 किलोमीटर लंबा है। ये नाला सेक्टर 1 में मनसा कॉम्प्लेक्स से राजीव कॉलोनी तक जाता है। ये नाला कई आवासीय क्षेत्रों को कवर करता है। दूसरा नाला सेक्टर 21 और 20 से होकर पंजाब के पीर मुछल्ला की ओर जाता है। 

Also Read: नवीन जयहिंद ने बाग से हटाया तंबू, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, बोले- सीएम सैनी होमगार्डों की समस्या का समाधान करें

5379487