Student Died in Panipat: पानीपत में करंट लगने से 15 साल के छात्र की मौत हो गई। बच्चे की मौत का आरोप बिजली कर्मी पर लगाया गया है। पुलिस ने मृतक बच्चे के परिजन की शिकायत पर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। परिजन ने इस मामले में पुलिस से न्याय की मांग की है। पुलिस ने परिजन के बयान दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
खेत में बने घर में रहता था मृतक
मामला पानीपत के बापौली का है। मृतक की पहचान शोएब के तौर पर हुई है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता इंतजार का कहना है कि वह उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला है। फिलहाल अभी वह अपने परिवार के साथ नांगल खेड़ी गांव में रहता है। उसने बताया कि वह पिछले 7 सालों से खेत में बने कमरे में रह रहा है। खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
इंतजार ने बताया कि 12 अप्रैल की शाम करीब 6 बजे पड़ोसी महासिंह के ट्यूबवेल पर बिजली के शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग गई थी। हादसे के वक्त मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। हादसे के वक्त शोएब ने रामनिवास लाइनमैन को कॉल करके बिजली काटने के लिए कहा था। जिसके बाद लाइनमैन ने कॉल करके बताया बिजली काट दी गई, अब आग बुझाई जा सकती है। इसकी सूचना मिलने पर जब शोएब ट्यूबवेल पर पहुंचा, तो पोल पर लिपटी हुई तार पर हाथ लग गई, करंट लगने से छात्र की मौके पर मौत हो गई।
Also Read: अंबाला में सड़क हादसा, 3 कारों के बीच जोरदार टक्कर, अमृतसर हाईवे पर लगा लंबा जाम
लाइनमैन के खिलाफ केस दर्ज
मृतक के पिता इंतजार ने आरोप लगाया गया कि बिजली निगम के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से उनके बेटे की मौत हो गई। सूचना देने के बाद भी कर्मियों ने लाइन नहीं काटी। लाइनमैन व अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उसके बेटे की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने परिजन की शिकायत पर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Also Read: आंधी के दौरान 50 खेतों में लगी आग, बल्लभगढ़ में बिजली के तार आपस में टकराए