Logo
पानीपत में तीन वर्षीय मासूम ने पानी समझकर टॉयलेट क्लीनर पी लिया। परिजन तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। घटना गांव अजीजुल्लापुर की है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद परिवार में मातम और गांव में शोक की लहर है।

3 year old child died after drinking toilet cleanerr : हरियाणा के पानीपत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव अजीजुल्लापुर में तीन साल के मासूम बच्चे ने गलती से टॉयलेट क्लीनर पी लिया, जिसे वह पानी समझ बैठा। इस जहरीले रसायन के सेवन से उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।

पानी की जगह पी लिया क्लीनर

मृतक की पहचान मोहम्मद सोहेब (3) के रूप में हुई है। वह अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। घटना के समय सोहेब खेल रहा था और इसी दौरान उसे प्यास लगी। वह घर आया और पानी समझकर पास रखी बोतल से टॉयलेट क्लीनर पी गया। थोड़ी ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टी होने लगी।

अस्पताल में हुआ इलाज, फिर बिगड़ी हालत

परिजन तुरंत उसे पास के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। इलाज शुरू होते ही उसकी हालत में हल्का सुधार आया तो डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया, लेकिन जैसे ही बच्चे को घर लाया गया उसकी तबीयत दोबारा बिगड़ गई। परिजन उसे एक अन्य अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

बच्चे की मौत के बाद परिजन शव को सीधे घर ले गए। सुबह जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वह मृतक के घर पहुंची। पहले परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन समझाने के बाद वह राजी हो गए। इसके बाद शव को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उसका पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवाया गया।

परिवार में पसरा मातम, गांव में शोक

बच्चे की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। मोहम्मद सोहेब के पिता ने रोते हुए बताया कि बेटा बहुत चंचल और हंसमुख था। घर में सभी उसे बेहद प्यार करते थे। हादसे के बाद पूरे गांव में भी शोक की लहर है। मोहल्ले के लोग और रिश्तेदार परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं।

बोतल की लापरवाही बनी मौत की वजह

यह घटना एक बार फिर इस बात की चेतावनी है कि घर में केमिकल, दवाएं या साफ-सफाई के उत्पाद बच्चों की पहुंच से दूर रखने चाहिए। कई बार टॉयलेट क्लीनर, फिनाइल या अन्य जहरीले पदार्थों को पानी की बोतल जैसी सामान्य दिखने वाली चीज़ों में रख दिया जाता है, जिससे बच्चे भ्रमित हो जाते हैं। थाना पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामला दुखद हादसा माना जा रहा है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। साथ ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि मौत के असली कारण की पुष्टि हो सके। 

ये भी पढ़े : रोहतक में टायर फटने से ईको पलटी : फैक्ट्री कर्मी की मौत, पुलिस बोली- ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा 

CH Govt mp Ad
5379487