अब पंचायती जमीन पर मकानों को मिलेगा मालिकाना हक : पानीपत की गीता यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में आज केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कई बड़ी और जनहित की घोषणाएं कीं। इस दौरान उन्होंने गांवों के विकास से जुड़ी कई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि पंचायती जमीन पर 20 साल से बने 500 गज तक के मकानों के मालिकों को अब मालिकाना हक दिया जाएगा। यह हक सरकारी दर पर मुआवजा देकर दिया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
तालाबों और गांव की फिरनी का होगा जीर्णोद्धार
खट्टर ने कहा कि सरकार गांवों में बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने घोषणा की कि गांवों में स्थित पुराने तालाबों और फिरनी (गांव की बाहरी सड़क) का जीर्णोद्धार किया जाएगा। तालाबों में स्वच्छ पानी डाला जाएगा ताकि पशुओं के लिए पीने का पानी उपलब्ध हो सके और गांव का सौंदर्य भी बढ़े।
छात्रों को दी स्वरोजगार की प्रेरणा
खट्टर ने गीता यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें स्वरोजगार की ओर प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के युवा सिर्फ नौकरी की तलाश में न रहें, बल्कि नई सोच और आत्मनिर्भरता के साथ अपने लिए और दूसरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करें। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और उनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करना आज की जरूरत है।
स्थानीय समस्याओं पर भी दिया ध्यान
कार्यक्रम के दौरान इसराना की नई अनाज मंडी के आढ़ती संगठनों और बाबा लाठे वाला गौशाला कमेटी ने मंत्री से कट की मांग रखी। खट्टर ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए प्राथमिकता से समाधान का भरोसा दिया।
नेताओं की उपस्थिति
इस मौके पर हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट और जिला महामंत्री रोशन लाल मोहल्ला भी मंच पर मौजूद रहे। पवार ने मंच पर फूलों का गुलदस्ता देकर खट्टर का स्वागत किया और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम से यह साफ है कि सरकार गांवों के विकास, युवाओं के आत्मनिर्भर बनने और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है। खट्टर की घोषणाएं न केवल ग्रामीण जनता के लिए राहत का संदेश हैं, बल्कि आने वाले समय में हरियाणा के गांवों की तस्वीर बदलने का वादा भी करती हैं।