Panipat News: पानीपत में छात्रों ने शिक्षक पर हमला कर दिया। यह हमला शिक्षक उस समय हुआ जब वह अपने घर जा रहे थे। मौका देखकर स्टूडेंट्स ने शिक्षक पर तलवार और चाकुओं से हमला कर दिया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसे देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, टीचर की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है। संदीप कुमार आईटीआई पानीपत में बतौर इंस्ट्रक्टर के पद पर काम करते हैं। बताया जा रहा है कि आईटीआई के कुछ स्टूडेंट्स ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की, जब लड़की के चाचा ने इसका विरोध किया तो उनके साथ छात्रों ने मारपीट की है। वहीं जब इस बारे में प्रिंसिपल को पता लगा तो उन्होंने आरोपी छात्रों की पहचान करने के लिए संदीप कुमार से कहा था। संदीप ने छात्रों की पहचान करने के बाद प्रिंसिपल को आरोपियों के बारे में बता दिया, जिसके बाद प्रिंसिपल ने छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की है।
Also Read: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए खुद को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताया, पुलिस पहुंची तो बोला- सॉरी सर
चार छात्रों ने किया हमला
बताया जा रहा है कि संदीप कुमार छुट्टियों में अपने घर जा रहे थे, तो इसी दौरान बदला लेने की मंशा से गुस्साए 4 छात्रों ने इसराना बस अड्डे पर संदीप कुमार पर तलवार, डंडे और चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। हादसे में संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस को दी गई शिकायत में संदीप कुमार ने बताया कि हमलावरों में सभी छात्र ITI के ही थे। जिनमें छात्र नरेश , सुमित और साहिल शामिल है। जबकि एक अन्य छात्र की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।