Mother Throw Child in Panipat: पानीपत में आज रविवार सुबह दिमागी रूप से बिमार मां ने अपने ही बच्चे को नहर में फेंक दिया। महिला बच्चे को लेकर नहर के किनारे पहुंची। इसके बाद कुछ ही देर तक वह वहां रुकी और बच्चे को पानी में फेंक दिया। यह देखते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला को पकड़ लिया और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने मां को अपनी हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। साथ ही नहर में बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई है।
6 साल पहले हुई थी शादी
महिला की मानसिक हालत खराब जानकारी के अनुसार, यह घटना गढ़ी सिकंदरपुर गांव की है। जहां पर पूजा नाम की महिला ने इस वारदात को अंजाम दिया है। कहा जा रहा है कि वह मूल रूप से काबड़ी गांव की रहने वाली है। उनकी की शादी लगभग 5 से 6 साल पहले सोनू नाम के व्यक्ति से हुई थी, जो मतलौडा का रहने वाला है।
डेढ साल पहले बनी थी मां
वहीं, परिजनों का कहना है कि पूजा की मानसिक रूप से बिमार है और उनका काबड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। करीब डेढ़ साल पहले वह मां बनी थी और उसने एक बेटे को जन्म दिया था।
बिना बताए घर से निकली थी महिला
जानकारी के मुताबिक, पूजा पिछले कुछ दिनों से अपने मायके में थी और यहां पर वह अपनी दवाई लेने आई थी। रविवार सुबह लगभग 10 बजे वह अपने बेटे को लेकर घर से निकल गई थी। उन्होंने बताया की घर पर उसने किसी को भी अपने जाने की खबर नहीं दी थी। वह सीधे गांव के पास से गुजर रही नहर के किनारे पहुंची और वहां पहुंचते ही उसने अपने बच्चे को नहर में फेंक दिया।
Also Read: पानीपत में फंदे पर लटकी मिली थी महिला, पुत्र ने लगाया पुरुष मित्र पर हत्या का आरोप
पुलिस को पति ने दिए ये बयान
वहीं, पति ने भी पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पूजा काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही है। उन्होंने बताया की 18 अगस्त को सुबह वह गढ़ी सिकंदरपुर गांव निवासी बिमला से मिलने नहर की पटरी के किनारे जा रही थी और अचानक उसकी पत्नी का पैर फिसल गया। जिससे उसका बेटा अंकुश नहर में गिर गया। तब से वह पानी में लापता है। सोनू ने बताया कि उसका बेटा लकवाग्रस्त और अंधा है।