Minister Krishnalal Pawar Raid: खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मंगलवार यानी 31 दिसंबर की देर रातअवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जब मंत्री को अवैध खनन की शिकायत मिली तब वह पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद मंत्री ने अवैध खनन में लिप्त ट्रॉलों का निरीक्षण किया है। इसके बाद मंत्री ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। जिसके बाद टीम ने 10 ट्रॉलों को जब्त कर लिया। मंत्री ने मौके पर पुलिस बल की तैनाती करवा दी है, ताकि इस तरह के मामलों पर रोक लगाई जा सके।
मंत्री पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे
जानकारी के मुताबिक, खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार मंगलवार रात 11 बजे पुलिस के साथ पानीपत में थर्मल पावर प्लांट की राखी झील पर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि वहां पर बिना नंबर प्लेट के ट्रॉले खनन भरकर लेकर जा रहे थे। मंत्री यह देखकर दंग रह गए कि हर 5 मिनट में एक ट्राला निकल रहा था।
जिसके बाद पंवार ने एक्शन लेते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात करवा दिया। पुलिस ने एक घंटे के भीतर 10 ट्रॉलों को जब्त कर लिया। पुलिस ने जब ट्रॉला ड्राइवर की चेकिंग की तो उनके पास वजन और GST की पर्ची नहीं मिली।
Also Read: चंडीगढ़ में सीएम नायब सैनी से मिलेंगे गुरनाम सिंह चढ़ूनी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
मंत्री ने कंपनी के अधिकारी से बात की
पूछताछ करने पर पता लगा कि झील से खनन उठाने को टेंडर श्री सीमेंट कंपनी को दिया गया है। जिसके बाद मंत्री ने कंपनी के अधिकारी देवेंद्र माथुर से फोन पर बात की। देवेंद्र माथुर ने बताया कि एक दिन में उनकी कंपनी की 8 गाड़ियां खनन भरती हैं, जबकि मौके पर पुलिस टीम ने अवैध खनन में लिप्त 10 ट्रॉलों को जब्त किया है।
थर्मल पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सतविंद्र ने कहा कि खनन मंत्री हमें साथ लेकर झील पर पहुंचे थे। गाड़ियों की जांच कर 10 ट्रॉलों को सीज करने के आदेश दिए हैं। मौके से जब्त की गई सभी गाड़ियों को थर्मल चौकी लाया गया है।
Also Read: हरियाणा रेरा के अध्यक्ष या सदस्य के खिलाफ जांच के नए नियम तय, सैनी सरकार के आदेश यहां जानिये