Logo
यह मामला पानीपत के किशनपुरा की शास्त्री कॉलोनी से सामने आया है। पड़ोसियों ने इस हादसे के लिए बिजली अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है।

Man Died Electric Shock:  हरियाणा में लगातार बारिश होने के कारण करंट लगने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। यहां तक की लोगों की मौत भी हो रही है। ऐसा ही एक हादसा पानीपत के किशनपुरा की शास्त्री कॉलोनी से सामने आया है। यहां पर सड़क पार करते समय स्ट्रीट लाइट छूने पर युवक को करंट लग गया, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया। वहां मौजूद लोग युवक को तुरंत ही अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शिकायत में युवक के पड़ोसियों ने अज्ञात अधिकारी और कर्मचारियों को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया।

बाल-बाल बचा पड़ोसी

पुलिस को दी शिकायत में युवक के पड़ोसी विक्रम सिंह ने बताया कि वह शास्त्री कॉलोनी का रहने वाला है और वह ड्राइवरी करता है। 14 अगस्त को वह अपनी गाड़ी को ट्रक यूनियन में खड़ी कर घर लौट रहा था और रात लगाभग साढ़े 9 बजे थे, जब वह खन्ना रोड के सामने गोहाना रोड पर पहुंचा, तो उसे वहां मंगल सिंह निवासी शास्त्री कॉलोनी मिला। इसके बाद दोनों वहां से अपने-अपने घर के लिए साथ में निकले थे। रास्ते में वह मयूर मिष्ठान से सामान लेने चला गया था और मृतक मंगल सिंह सड़क क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान डिवाइडर के बीच लगी स्ट्रीट लाइट पोल पर मंगल सिंह का हाथ लग गया और पोल में करंट होने की वजह से मंगल उसमें चिपक गया। जब उसे बचाने के लिए वह दौड़ा, तो उसे भी करंट लगा, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद उसने किसी तरह उसे दूर कर तुरंत सिविल अस्पताल ले गया।

अधिकारियों पर लगे आरोप

विक्रम ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंगल की मौत बारिश के दौरान स्ट्रीट लाइट का रखरखाव न करने के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि आगे भविष्य में किसी के साथ इतना बड़ा हादसा न हो।

Also Read: रोहतक में दर्दनाक सड़क हादसा, मोटरसाइकिल को मारी कार ने टक्कर, 2 लोगों की मौत, बाद में पलटा ट्रक

तीन बच्चों का पिता था मृतक मंगल

मृतक मंगल की पत्नी ने बताया कि उनकी उम्र 35 साल थी और वह काफी सालों से किशनपुरा रोड स्थित कंबल मार्केट में पल्लेदारी का काम करते थे। उन दोनों के तीन बच्चे भी हैं, जिनके सिर से पिता साया उठ चुका है। वह घर पर कमाने वाला इकलौता ही था। उसने कहा कि जिनकी लापरवाही के कारण उनके पति की मौत हुई है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए। 

jindal steel jindal logo
5379487