Preeti Kali Arrest: हिट एंड रन के मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रीति संधू उर्फ काली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 31 दिसंबर यानी मंगलवार की रात को प्रीति अपनी स्कॉर्पियो से दूसरी स्कॉर्पियो को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गई थी। हादसे के वक्त स्कॉर्पियो में वार एक लड़की और उसके माता-पिता घायल हो गए थे। जिसके बाद पीड़ित ने कहा था कि जो व्यक्ति आरोपी (प्रीति) के बारे में बताएगा उसे 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। जानिये क्या है पूरा मामला।
कैसे हुआ हादसा ?
पुलिस को दी गई शिकायत में अपिंद्रपाल सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर को उनका बर्थडे था। वह अपने परिवार के साथ स्कॉर्पियो में सवार होकर बर्थडे सेलिब्रेट करने रेस्टोरेंट गए थे। उन्होंने बताया कि घर लौटते समय रात करीब 12 बजे उनकी गाड़ी को तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। अपिंद्रपाल ने बताया कि इस हादसे में वह और उनकी पत्नी नैंसी और बेटी सुनाया घायल हो गए। हादसे के बाद प्रीति गाड़ी से भी उतरी थी, लेकिन पीड़ित की मदद करने के बजाय वह अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया।
पीड़ित ने पोस्ट के जरिये मांगी मदद
अपिंद्रपाल ने बताया कि वह इलाज के बाद अगली सुबह यानी 1 जनवरी को अपने घर आ गए। जिसके बाद उन्होंने आरोपी महिला के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। इसके अलावा अपिंद्रपाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली। जिसमें लिखा था कि, 'भाइयों आज रात 12:37 बजे स्काईलार्क खंडा चौक के सामने जीटी रोड पर किसी शरारती तत्व, जोकि नशे में धुत था, ने मेरी गाड़ी में भयंकर टक्कर मारी। इससे गाड़ी सामने लगी लोहे की ग्रिल में जाकर टकराई।' पीड़ित ने यह भी कहा कि इस हादसे में वह और उसका परिवार घायल हो गए हैं। पीड़ित ने पोस्ट के जरिये लोगों से मदद मांगते हुए कहा है कि जो आरोपी महिला का हुलिया और उसकी गाड़ी के बारे में बताएगा उसे 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।
Also Read: गुरुग्राम में रैपर बादशाह का कटा चालान, रॉन्ग साइड में चल रही थी थार कार
आरोपी महिला को पुलिस ने कैसे पकड़ा ?
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर हुई तो प्रीति उर्फ काली के किसी जान पहचान वाले ने 2 जनवरी को उसके बारे में अपिंद्रपाल को बता दिया। व्यक्ति ने बताया कि आरोपी महिला का नाम प्रीति संधू उर्फ काली है और वह सफीदों में रहती है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम सफीदों पहुंच गई। जिसके बाद प्रीति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला की स्कॉर्पियो को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने गाड़ी से शराब की कई बोतलें और अन्य चीजें बरामद की हैं। जिसके बाद पुलिस आरोपी महिला को पानीपत थाने लेकर आ गई। जहां पर मामले में आगे की कार्रवाई की गई है।
Also Read: हरियाणा हिट एंड रन, हाइवे करवाया खाली, हड़ताल का दूसरे दिन मिला जुला असर, बुधवार को रोड जाम की चेतावनी