Logo
हरियाणा के पानीपत में सोमवार को बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हुई है। इसमें CIA टीम के सब इंस्पेक्टर गोली लगने से घायल हुए है। वहीं पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Panipat Police Encounter:हरियाणा के पानीपत में सोमवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें CIA स्टाफ के सब इंस्पेक्टर राजकुमार गोली लगने से घायल हो गए। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 4 बदमाशों को पकड़ लिया है।

जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़  बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित पार्क में हुई है। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि मिठाई शॉप के मालिक से रंगदारी मांगने वाले बदमाश पार्क में बैठकर ताश खेल रहे है और उनके पास भारी मात्रा में हथियार भी है। इसके बाद CIA की टीम सिविल ड्रेस में प्राइवेट कार में सवार होकर पार्क में पहुंची और पार्क के दोनों गेट बंद कर दिए। ताकि बदमाश यहां से भाग न पाए।

हालांकि, बदमाशों को पुलिस के पार्क में आने की भनक लग गई और उन्होंने तुरंत हथियारों से टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली आकर SI राजकुमार के पैर में लगी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया। पार्क में कुछ लोग और भी बैठे थे। फायरिंग की आवाज सुनकर वो दीवार कूदकर भाग गए। 

ये भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल के खिलाफ किसे उतारेगी बीजेपी, इस नेता ने शुरू की तैयारी!

क्या बोली पुलिस 

वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायल सब इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, उनकी हालत ठीक है। वहीं जो बदमाश पकड़े गए है। उनमें से एक की पहचान डाहर गांव निवासी कौशल के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ पहले भी चांदनी बाग थाने में धमकी देने का मामला दर्ज है।

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: दो हफ्ते में मिलेगा परमानेंट ज्वॉइनिंग लेटर, सीएम सैनी का बड़ा ऐलान

5379487