रेवाड़ी: क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है। शनिवार रात असमाजिक तत्वों ने गांव जलियावास में पंचायती भूमि पर बनाए गए धार्मिक स्थल को तोड़कर लोगों की आस्था से खेलने का प्रयास किया। धार्मिक स्थल पर हुए हमले के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभालते हुए तुरंत केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।
गत वर्ष भी हुआ था धार्मिक स्थल पर हमला
गांव की पंचायती भूमि पर महिलाओं ने मिलकर कुछ समय पूर्व ही एक धार्मिक स्थल का निर्माण करवाया था। गत वर्ष गांव के ही कुछ असमाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया था। ग्रामीणों ने पंचायती स्तर पर मामले को निपटा दिया था। रविवार सुबह गांव के लोग जब धार्मिक स्थल पहुंचे तो वह क्षतिग्रस्त मिला। इसके बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया। सरपंच मीना देवी ने कसोला पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर तुरंत केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी
ग्रामीणों के अनुसार धार्मिक स्थल के पास एक मकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की तो गांव का एक युवक कार से उतरकर धार्मिक स्थल की ओर हथोड़ा लेकर भागता हुआ नजर आया। ग्रामीणों ने उसकी पहचान भी कर ली है। ग्रामीणों का आरोप है कि युवक से पूछताछ करने पर उसने कहा कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ग्रामीणों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंप दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को काबू करने के प्रयास तेज कर दिए।