Logo
Rewari Bike Thief Gang: हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Rewari Bike Thief Gang: रेवाड़ी में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 6 बाइक बरामद की गई हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। ताकि इसमें शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी पता लगाया जा सके।

आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस ?

पुलिस को सूचना मिली थी कि माल गोदाम में पास बिना नंबर की बाइक के साथ दो युवक संदिग्ध हालात में मौजूद हैं। दोनों किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस माल गोदाम के पास पहुंची। वहां पर बिना नंबर की बाइक के साथ खड़े युवकों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हो पाई। मौका देखकर पुलिस ने दोनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर पता लगा कि आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। एक का नाम  रवि उर्फ लल्लन है। दूसरे आरोपी का नाम निक्की बताया गया है।  

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक के कागजात मांगे तो वह कागज पेश नहीं कर पाए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह बाइक उन्होंने 13 नवंबर की रात सेक्टर-3 से चोरी की थी। वह माल गोदाम के पास भी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। पुलिस ने दोनों को मौके पर ही काबू करने के बाद थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी।

Also Read: सोनीपत में चार दुकानों में चोरी, कैश और मोबाइल फोन लेकर चोर हुए फरार, घटना सीसीटीवी में कैद

तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

आरोपियों से थाने में पूछताछ शुरू की तो दोनों ने रेवाड़ी और नारनौल में 6 बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सभी बाइक बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने एक और युवक का नाम बताया है, जो उनके साथ बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा है। पुलिस ने तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।

Also Read: बिजली चोरी रोकने गई टीम पर हमला, मोड़ी गांव में चोरी की मिली थी सूचना, हमले में 7 कर्मचारी घायल

5379487